Uncategorized
सीता रसोई भवन पर सीता रसोई पुस्तक बैंक द्वारा एक विशाल पुस्तक मेले का हुआ आयोजन

सीता रसोई भवन पर सीता रसोई पुस्तक बैंक द्वारा एक विशाल पुस्तक मेले का हुआ आयोजन
पवन कालरा ( संवाददाता)
बरेली : सीता रसोई भवन पर सीता रसोई पुस्तक बैंक द्वारा एक विशाल पुस्तक मेले का आयोज़ान किया गया सीता रसोई पुस्तक बैंक के सेवादार अनुराग मेहरोत्रा जी ने बताया आज के पुस्तक मेले मे बरेली शहर के विभिन्न स्कूल बी बी एल जी आर म, हार्ट मैन, सेंट मारिया, the Guru, आदि स्कूल की बुक्स बच्चो को निशुल्क प्रदान की गई l सीता रसोई के प्रबंधक प्रभात जी और विजय बाटला जी ने बताया आज लगभग 2 लाख रुपये की बुक्स बच्चो को निशुल्क दी गई. इस अवसर पर सीता रसोई के सेवादार अनुराग जी द्वारा दो बच्चो को निशुल्क श्री मद भागवत गीता दी गई l आज के कैंप मे अमित गुप्ता जी, सौरभ ढींगरा, अनुराग मेहरोत्रा, विजय बाटला, आशा अगरवाल, आदि लोगो ने सहयोग किया l