अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीबीगंज में चल रहे संचारी दस्तक अभियान के अन्तर्गत वार्ड पार्षदों की बैठक का किया आयोजन

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीबीगंज में चल रहे संचारी दस्तक अभियान के अन्तर्गत वार्ड पार्षदों की बैठक का किया आयोजन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में चल रहे संचारी दस्तक अभियान के अंतर्गत वार्ड पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया। तथा बैठक में खलीलपुर पार्षद रचित गुप्ता ,बिधौलिया पार्षद गुलबहार ,महेशपुर पार्षद इकबाल बिल्डर एवं पस्तोर पार्षद राम सिंह पाल द्वारा प्रतिभाग किया गया । तथा इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया, कि इस बदलते मौसम में अनेक प्रकार की बीमारियां बढ़ रही है ,जो कि ज्यादातर मच्छर जनित बीमारी है इसमें मलेरिया डेंगू खांसी जुकाम बुखार आदि। इन सबसे बचने के लिए हमें अपने आस पास साफ सफाई रखनी है । तथा घर के बाहर मुख्यतः नालियों एवं गली चौबारों की साफ – सफाई रखनी है। ताकि मच्छरों से बचा जा सके एवं घर के अंदर गमले गुलदस्ते एवं फ्रीजर के पीछे की प्लेट में जलभराव नहीं होने देना है । तथा कूलर के अंदर भी साफ सफाई रखनी चाहिए । और छत पर पड़े टायरों तथा खाली बर्तनों में जल भराव नहीं होने देना है, ताकि इनमें कोई मच्छर न पनप सके। क्योंकि यही मच्छर हमें बीमार बनाते है । और रात को सोते समय हमेशा ही मच्छरदानी का प्रयोग करना है तथा रात को सोते समय हमेशा ही पूरी वाह के कपड़े पहनकर सोना चाहिए।तथा इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, सरिता कुमारी एवं सरस्वती आदि का विशेष सहयोग।




