प्रेस के कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का किया गया आयोजित

दीपक शर्मा संवाद

बरेली अमर उजाला, बरेली के कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव के आवास परिसर से विभिन्न प्रजातियों के पुष्पों एवं पौधों जैसें-बोगेनविलिया, गजनिया, गुलदावदी, डिजिटैलिस, चीड़ (बोनसाई), बरगद (बोनसाई), डहेलिया, लेडीपर्स, गेंदा, गुलाब, कैक्टस, सीजनल, कट् फ्लावर एवं बोनसाई श्रेणी की कई किस्मों के पौधे पुष्प प्रदर्शनी के हिस्सा रहे। इज्जतनगर मंडल के तरफ से इस पुष्प प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाने वाले पुष्पों एवं पौधों में बोगेनविलिया को प्रथम; गजनिया, गुलदावदी, डिजिटैलिस, चीड़ (बोनसाई) को द्वितीय पुरस्कार; बरगद (बोनसाई), डहेलिया को तृतीय पुरस्कार तथा लेडीपर्स व कैक्टस को सांत्वना पुरस्कारों के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों में कुल 9 पुरस्कार प्राप्त हुए।
उद्यान निरीक्षक श्री के.एल. मौर्या एवं उद्यान कर्मी सर्वश्री विजय, राजेन्द्र, इकरार अहमद, सोनू, शिवचरण, सोनू राजपूत, जगपाल एवं अनिल को उपरोक्त पुष्पों के सजाने-संवारने एवं रख-रखाव में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनकी प्रकृति के प्रति अटूट प्रेम एवं लगाव को देखते हुए सभी उद्यान कर्मियों को अमर उजाला के तरफ से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों से पुरस्कृत कर इन्हें सम्मानित किया गया। उपरोक्त उद्यान कर्मियों को अच्छी पुष्प प्रदर्शनी प्रदर्शित करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव एवं मंडल के अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कला,जीवन के लिए संजीवनी - आचार्य देवेन्द्र देव

Wed Mar 20 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : ‘कला से जुड़ाव और प्रभाव’ विषय पर संस्कार भारती हरियाणा प्रान्त,माल्यार्थ फाउंडेशन हरियाणा प्रान्त और निनाद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘कला-संवाद’ संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में उक्त विचार,महाकाव्यों के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान रचने वाले देश के प्रख्यात कवि साहित्यकार बरेली […]

You May Like

advertisement