एडवोकेट डाॅ0जेड ए खान स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बार्षिक उत्सव कार्यक्रम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : एडवोकेट डाॅ0जेड ए खान इण्टर काॅलेज खना गौटिया बन्डिया सीबीगंज बरेली में बार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ0राकेश यादव प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के छात्राओं आतिफा , आसिया, बना, अजरा कक्षा 2 की छात्राओं द्वारा नात ए पाक की प्रस्तुति दी गई। तथा समीर, दक्ष, शाहिदा,कशिश, उनैजा कक्षा 3 के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में उर्वसी, प्रियांशी,दीक्षा, रश्मि, बसुन्धरा, तनु, मनीषा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तथा प्रियांशी, दिशा, वसुंधरा, लक्ष्मी, दीप द्वारा नशा मुक्ति गीत – डांस प्रस्तुत किया गया। तथा काॅलेज में बार्षिक उत्सव कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्रा- छात्राओं के अभिभावक सहित क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे। तथा बार्षिक उत्सव कार्यक्रम में काॅलेज के संरक्षक/ समाज सेवी एडवोकेट डाॅक्टर जेड ए खान ने छात्र – छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की प्रशंसा की और छात्र- छात्राओं के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मेहनत से पढ़ते हुए ऊंचाई तक पहुँचकर देश और समाज में काॅलेज का नाम रोशन करने की बात कही है। वहीं इस कार्यक्रम में काॅलेज के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं जैसे नरेश कुमार शर्मा, मोहम्मद अली, फराह खान, लायवा,नरगिश, नसरीन, संतोष शर्मा, रेनू शर्मा, प्रिया गंगवार एवं रविन्द्र गंगवार आदि का काफी सहयोग रहा है।