Uncategorized

आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सात वर्ष पूर्ण होने पर आरोग्य शिविर का किया आयोजन

दीपक शर्मा

बरेली (बिन्दु प्रकाश) । सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सात बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया । तथा कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार माननीय वन्य एवं पर्यावरण मंत्री , जान प्रकाश लोधी , अजय मौर्य भाजपा मंडल अध्यक्ष , रचित गुप्ता पार्षद खलीलपुर ,राम सिंह पाल पार्षद पस्तोर, एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर साधना अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर पवन कपाही, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता तथा अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर अकबर हुसैन द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया । तथा बताया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी योजनाएं गरीबों तथा जरूरतमंदों के लिए साबित हो रही है क्योंकि आयुष्मान आरोग्य मंदिर के द्वारा मरीजों को अपने घर के आस पास वो सारी सुविधाएं मिल रही है, जो कि आम आदमी को बड़े अस्पतालों में घंटों लाइन लगाकर रुपये खर्च करके भी नहीं मिल पा रही है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विभिन्न सुविधाएं जैसे टेलीमेडिसिन सेवाएं जिससे मरीज घर बैठें डॉक्टर परामर्श ले रहे हैं। तथा योग और स्वास्थ्य सत्र जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते है । मातृ और शिशु सेवाएं जो गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के लिए आवश्यक है, परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं गैर संचारी रोगों का प्रबंधन एवं उपचार आदि। सुविधाएं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दी जा रही है, ताकि आम जनमानस एवं हर व्यक्ति को सुविधाएं मिले और परेशानी से बचा जा सके ।तथा टीबी ग्रस्त रोगियों को पोषण पोटली का वितरण कराया गया एवं नव विवाहित जोड़ों को शगुन किट का वितरण किया गया । तथा शगुन किट के बारे में विस्तार से बताया गया। ताकि वे अपने जीवन नवजीवन की शुरुआत खुशहाल रूप से कर सकें। इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, सरिता कुमारी, श्रवण कुमार, सरस्वती ,रजनी, रामलाली, मीता गुप्ता ,सविता, नीरज ,छाया आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button