अयोध्या:डीएम ने कम्पनी गार्डन का किया निरीक्षण

अयोध्या:——-_
डीएम ने कम्पनी गार्डन का किया निरीक्षण
मनोज तिवारीी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्टर के बगल स्थित कम्पनी गार्डन का भ्रमण कर वहा की साफ-सफाई, नसरी की स्थिति सहित गार्डन में आने वाले को लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं आवश्यकताओ का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को इस पांच हेक्टेयर में फैले इस गार्डन में बेहतर साफ-सफाई रखने तथा गार्डन में लगे आम, लीची, आदि फलदार पेड़ों की देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला उद्यान अधिकारी ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष वृक्षारोपण हेतु 32 हजार पौधों यथा- करौंदा आम, सबन बबूल नीबू आदि केनसरी उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त है। इसके साथ ही यहां से प्रतिवर्ष लगभग 07 हजार आम, अमरूद, नीबू आदि के कलमी पौधों का भी उत्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकारण द्वारा गार्डन के अन्दर बाउन्डरी के किनारे पाथ-वे व इन्टरलाकिंग का कार्य कराये जाने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण गार्डन को आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाने तथा गाईने में आने वाले लोगों के इक्सरसाइज, बैठने, टहलने, आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अमित सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कड़ाके की ठंड के बावजूद भी सुबह 6:00 बजे उठकर चाय का लंगर लगाते हैं फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा के सदस्य:शैलेंद्र (बबला)

Thu Jan 13 , 2022
कड़ाके की ठंड के बावजूद भी सुबह 6:00 बजे उठकर चाय का लंगर लगाते हैं फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा के सदस्य:शैलेंद्र (बबला) फिरोजपुर 13 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- फिरोजपुर में समाज कल्याण के लिए अग्रसर फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा के सदस्य सुबह 6:00 बजे कड़ाके की […]

You May Like

Breaking News

advertisement