आज़मगढ़:पेशेवर जाली नोट का धन्धा करने वाले 06 नफर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे


थाना- कोतवाली
थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम प्रथम द्वारा पेशेवर जाली नोट का धन्धा करने वाले 06 नफर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, कुटरचित/जाली भारतीय करेन्सी नोट 03 लाख 15 हजार रुपयें बरामद
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराये जाने, अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 डी.के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग – अलग टीम गठित कर चेकिग की जा रही थी कि प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय हमराह, उ.नि. मधूसूदन चौरसिया चौकी प्रभारी सिविल लाइन हमराह व एसओजी प्रभारी उ.नि. श्री संजय कुमार सिंह मय हमराह दिनांक 12.01.2022 की शाम करीब 17.30 बजे लखराव पुल के दक्षिण पुराने मन्दिर के बरामदे से 06 व्यक्ति दो महिला सहित 3,15,000/- (तीन लाख पन्द्रह हजार रुपया) फर्जी कूटरचित करेन्सी नोट का परिचालन करने एवं उसे ग्राहको तक पहुचाने के दौरान पकड़ा गये जबकि दो मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गये।पकड़े गये व्यक्तियों के नाम क्रमशः 1- रामचेत यादव उर्फ साधू S/0 राजा यादव, 2. प्रेम विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा साकिनान सहदेवगंज थाना महराजगंज आजमगढ, 3.आशीष चन्द पुत्र गुलाबचंद सा0 इस्माइल पुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, 4 राजेश सिंह पुत्र देवनरायन सिंह सा0 बनहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, 5. मनीता पत्नी अशोक कुमार सा0 गोरखपुर थाना महराजगज आजमगढ़, 6 . सुषमा विश्वकर्मा पत्नी रमेश विश्वकर्मा सा0 तेरही थाना कप्तानगज जनपद आजमगढ़ बताये, दोनो महिला सदस्यो को इनका साथी आशीष चन्द पुत्र गुलाबचंद सा0 इस्माइलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ मोटरसाइकिल से लेकर आया जबकि शेष सभी सदस्य सत्यजीत सिंह के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से आये थे। उपरोक्त सभी व्यक्तिओ द्वारा जाली भारतीय करेन्सी नोट को तैयार कर जाली जानते हुये असली के रुप में चलाते हुये पिछले कई वर्षो से संलिप्त रहें है, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 12/22 धारा 489ख, 489ग भा0दवि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण – गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके द्वारा बताया गया कि पिछले एक वर्ष मे करीब दस लाख रुपये के जाली करेन्सी नोट को असली के रुप मे हम लोगो द्वारा चलाया जा चुका है। तथा यह भी बताये कि सत्यजीत सिंह व राजेश सिंह पुत्रगण देवनरायन सिंह सा0 बनहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ तथा उसके साथ फरार उसका साथी नाम पता अज्ञात उक्त कूटरचित जाली करेन्सी नोट को तैयार करते हैं , तथा उसके मोबाइल की दुकान ग्राम केवटहिया से ग्राहको को असली नोटो के साथ जाली नोट को चलाया जाता है। तथा इस गैंग मे प्रमुख व्यक्ति रामचेत यादव उर्फ साधू S/0 राजा यादव सा0 सहदेवगंज थाना महराजगंज जनपद , वह पुलिस उ.नि. स्तर का वर्दी भी रखता है । जाली करेन्सी नोट के परिवहन के दौरान पुलिस को चकमा/धोखा देने के लिये वर्दी भी धारण कर लेता है , तथा इसके साथ इसके गांव के प्रेम विश्वकर्मा भी जाली नोट को चलाने के लिये एजेन्ट तैयार करते हैं अज्ञात ग्राहको को अपने टीम की महिला सदस्यों मनीता देवी एवं सुषमा विश्वकर्मा के माध्यम से जाली नोटो की डिलिवरी देते हैं उक्त सभी व्यक्ति महिला सदस्यो के माध्यम से ग्राहको को चांद पट्टी बाजार एवं केवटहिया बाजार रौनापार, महराजगंज बाजार तथा आजमगढ शहर के बवाली मोड से रोडवेज के बीच मे स्थित विभिन्न चाय पान व चाट की दुकानो पर ग्राहको को डिलिवरी महिला सदस्यो के द्वारा किया जाता है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा 25000/- रुपये इनाम की घोषणा की गयी है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण—
1- मु0अ0सं0 12/22 धारा 489ख, 489ग भा0दवि0 थाना कोतवाली आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त
1- रामचेत यादव उर्फ साधू S/0 राजा यादव सा0 सहदेवगंज थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़

  1. प्रेम विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा सा0 सहदेवगज थाना महराजगंज आजमगढ
    3.आशीष चन्द पुत्र गुलाबचंद सा0 इस्माइल पुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
    4 राजेश सिंह पुत्र देवनरायन सिंह सा0 बनहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
  2. मनीता पत्नी अशोक कुमार सा0 गोरखपुर थाना महराजगज आजमगढ़
    6 . सुषमा विश्वकर्मा पत्नी रमेश विश्वकर्मा सा0 तेरही थाना कप्तानगज जनपद आजमगढ़ हुलिया
    फरार अभियुक्त – 1. सत्यजीत सिंह पुत्र देवनरायन सिंह सा0 बनहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ व 01 नफर अज्ञात
    बरामदगी का विवरण –
    1- कुटरचित / जाली भारतीय करेन्सी नोट कुल 3,15,000/- रुपया
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
    1- SHO श्री डी0के0 श्रीवास्तव व उ.नि. मधूसूचन चौरसिया चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली आजमगढ
    2- उ.नि. श्री संजय सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र यादव, हे0का0 दिलीप पाठक, हे0का0सतेन्द्र यादव,का0 पवन यादव, का0 अभिमित तिवारी, का0 अमित कुमार सिंह एसओजी (प्रथम)आजमगढ
    3- का0 मानवेन्द्र, का0 अप्पू कुमार, म0का0 ज्योति, म0का0अम्बिया खातून, का0 अवध नारायन, का0 रविन्द्र कुमार,
    का0 धर्मेन्द्र सोनी, थाना कोतवाली आजमगढ़।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: हत्या के मामले का मेहनाजपुर पुलिस ने किया खुलासा

Fri Jan 14 , 2022
थाना-मेहनाजपुरमहिला की अज्ञात द्वारा की गयी हत्या का सफल अनावरण, हत्या में प्रयुक्त वाहन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार दिनाँक- 09.01.2022 को श्री रमाशंकर गौड़ पुत्र स्व0 रामकिरत गौड़ निवासी मऊपरासीन थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़ द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि मेरी भाभी सीमा गौड़ पत्नी गौरीशंकर गौड़ दिनाँक 08.01.2022 को […]

You May Like

Breaking News

advertisement