आज़मगढ़:02 वांछित लूटरे गिरफ्तार,एक अदद बोलेरो गाडी व नकदी बरामद


थाना अतरौलिया
02 वांछित लूटरे गिरफ्तार, एक अदद बोलेरो गाडी व नकदी बरामद

दिनांक 12.01.22 को अभियुक्त अत्येष्ठ सिंह उर्फ रूपेश सिंह पुत्र स्व0 अरविन्द सिंह उर्फ लाल सिंह निवासी बूढनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, वादी इमरान पुत्र मो0 जमीदार निवासी जमीन दशाँव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ के दुकान पर आया और कहा कि उसे एक किलो मीट मुफ्त में चाहिए, जब वादी ने इन्कार कर दिया तब अभियुक्त अत्येष्ठ सिंह उपरोक्त फोन कर अपने साथी दीपक चौबे पुत्र भलाऊ चौबे निवासी कस्बा बूढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ व ऋषि यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी ईश्ववरपुर पवनी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को बुलाना व गाड़ी न0 UP61 Q6699 बोलेरो से लाठी डन्डा से लैश होकर हथियार बन्द होकर आया और असलहा निकालकर वादी के सिर पर रखकर दुकान का लगभग 8000-/ रूपया लूट लिया और वादी के पिता जमीदार को दुकान से चार चक्का गाड़ी में उठा कर ले गया व बाद में वादी के पास फोन करके यह कहना की एक लाख रूपये लाओ और अपने पिता को ले जाओ नहीं तो इनको जान से मार के फेक देगें। बाद में वादी के पिता को बुरी तरह से मार कर छोड़ दिया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 26/2022 धारा 323/392/364A IPC पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 15.01.2022 को उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द मय हमराह का0 हरिभान सिंह, का0 अनुराग तिवारी, का0 कौस्तुभ मौर्य व का0 धीरज सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक चौबे व ऋषि यादव अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो लेकर मिश्रा धर्म काटा के सामने नेशनल हाईवे के उत्तर पटरी पर खड़े है और अपने अन्य साथी रूपेश सिंह के आने का इंतजार कर रहे है तथा कही भागने के फिराक में है। सूचना पर नेशनल हाईवे के बांये किनारे पर खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में बैठे अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा घेर कर 02 अभियुक्तों को पकड़ लिया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से जब नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम दीपक चौबे पुत्र लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी उर्फ मलाऊ चौबे उम्र करीब 40 वर्ष निवासी कस्बा बूढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ बताया तथा दूसरे ने अपना नाम ऋषि यादव पुत्र रामजीत यादव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ईश्ववरपुर पवनी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 26/2022 धारा 323/392/364A IPC थाना अतरौलिया आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. दीपक चौबे पुत्र भलाऊ चौबे निवासी कस्बा बूढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
  2. ऋषि यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी ईश्ववरपुर पवनी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।
    आपराधिक इतिहास
    दीपक चौबे-
    मु0अ0सं0 237/2005 धारा 147/341/352 IPC
    बरामदगी
    एक अदद बोलेरो गाडी नं0 UP61 Q6699 व नकदी 4000 रूपया
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
  3. उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द
  4. का0 हरिभान सिंह
  5. का0 अनुराग तिवारी
  6. का0 कौस्तुभ मौर्य
  7. का0 धीरज सिंह थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: म74 वाहनों का किया गया चालान, कुल 01 लाख 65 हजार रुपये का ई-चालान

Sat Jan 15 , 2022
थाना देवगांव74 वाहनों का किया गया चालान, कुल 01 लाख 65 हजार रुपये का ई-चालानआज दिनांक 15.01.2022 को क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवगांव मय फोर्स द्वारा थाना देवगांव व चन्दवक थाना(जौनपुर) बार्डर पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 74 वाहनों का चालान किया गया। अभियान के दौरान […]

You May Like

Breaking News

advertisement