आज़मगढ़:एक चोरी की मोटर साइकिल अपाचे, अवैध देशी तमन्चा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

थाना-फूलपुर
एक चोरी की मोटर साइकिल अपाचे, अवैध देशी तमन्चा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
दिनांक 15.01.22 को उ0नि0 अशोक कुमार मौर्य मय हमराह द्वारा यूपी बडौदा बैंक के पास बने बैरियर पर अवैध वाहन व संदिंग्ध ब्यक्तियो की चेकिंग करने मे मामूर थे कि एक मोटर साईकिल फूलपुर से दुर्वासा की तरफ आती हुई दिखाई पडी कि मो0सा0 चालक को रूकने का संकेत किया गया तो मोटर साइकिल मोड कर पीछे की तरफ भागना चाहा कि संदेह होने पर समय 20.15 बजे दुर्वासा से गिरफ्तार कर लिया गया नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विवेक यादव पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र यादव साकिन किठावे थाना फूलपुर आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष बताया । पकडे गये ब्यक्ति की जामा तलासी ली गयी तो उसके पास से 1. एक अद चोरी की अपाची मोटर साईकिल न0 यू0 पी 60 ए ई 1330 2. एक अदद तमन्चा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद की गयी गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/2022 धारा 411/420/473 भादवि 2. मु0अ0सं0 25/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है जिसे मैने मार्च 2020 मे सिद्दीक पुर जौनपुर से चुराया था चेकिंग मे बचने के लिए नम्बर प्लेट बदल कर चला रहा था कि आज आप लोगो ने पकड लिया । अभियुक्त विवेक यादव से बरामद मोटर साईकिल न0 यू0 पी 60 ए ई 1330 को ई चालान ऐप पर चेक किया गया तो उक्त मो0 सा0 का बाहन स्वामी हरेन्द्र पुत्र महातिम साकिन उजियार थाना नरही जनपद बलिया मो0न0 95xxxxxxxx ज्ञात हुआ । उक्त मोवाईल न0 पर बात करने पर वाहन स्वामी हरेन्द्र पुत्र महातिम द्वारा बताया गया उसकी मोटर साइकिल न0 UP60 AE 1330 उसके पास है चोरी नही हुई है । तब बरामद शुदा मो0 सा0 के चेचिस न0 MD634BE45J2D53778 तथा इन्जन न0 BE4DJ2453025 से ई चालान ऐप पर चेक किया गया तो बरामद मो0 सा0 का वास्तविक न0 UP62 BK 7805 वाहन स्वामी आशुतोष शर्मा पुत्र भोला शर्मा साकिन सिद्दीक पुर जौनपुर मो0न0 88xxxxxxxxxx ज्ञात हुआ उक्त मोबाइल न0 पर बात की गयी तो वाहन स्वामी आशुतोष शर्मा पुत्र भोला शर्मा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेरी मो0 सा0 अपाचे न0 UP62 BK 7805 दिनांक 7.3.2020 को सिद्दीकपुर स्थित आवास के बरामदे से चोरी हो गयी थी जिसके सम्बन्ध मे मैने थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर मे अपनी मो0 सा0 चोरी का मुकदमा लिखवाया था अभी तक मेरी मो0सा0 मिली नही है ।
सम्बन्धित अभियोग-

  1. मु0अ0सं0 24/2022 धारा 411/420/473 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
  2. मु0अ0सं0 25/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तार अभियुक्त-
  3. विवेक यादव पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र यादव साकिन किठावे थाना फूलपुर आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष
    बरामदगी-
  4. एक अद चोरी की अपाची मोटर साईकिल न0 यू0 पी 60 ए ई 1330
  5. एक अदद तमन्चा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
    गिरफ्तार करने वाली टीम-
    1.उ0नि0 अशोक कुमार मौर्य थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
    2.हेड का0 अजीत सिंह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
  6. हे0का0 सूर्य प्रताप सिंह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
  7. का0 दिनेश यादव थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
  8. का0 ददन कुमार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:15 दिवस में 146 अपराधियों के विरूद्ध की गई गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

Sun Jan 16 , 2022
15 दिवस में 146 अपराधियों के विरूद्ध की गई गुण्डा एक्ट की कार्यवाहीदिनाकं 01.01.2022 से चलाये गये अभियान गुण्डा एक्ट की कार्यवाही में जनपद आजमगढ़ की पुलिस द्वारा लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, पशु तस्करी/गोवध, शराब तस्करी, छेड़खानी, पुलिस अभिरक्षा से मुल्जिम को छुडाना, चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement