श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी पर्व

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी पर्व।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
विद्यार्थियों ने पारंपरिक पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।
कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल दबखेड़ी में बैसाखी पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पारंपरिक पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या के प्रेरणादायक भाषण से हुई। जिसमें उन्होंने बैसाखी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बैसाखी न केवल फसल कटाई का पर्व है, बल्कि यह सिख समुदाय के लिए भी एक विशेष धार्मिक महत्व रखता है। क्योंकि गुरु गोबिन्द सिंह जी के द्वारा इसी दिन खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। बच्चों ने कविताएं, भाषण और लोकगीतों के माध्यम से बैसाखी के महत्व को दर्शाया। साथ ही एक छोटी सी झांकी भी निकाली गई जिसमें किसानों की जीवनशैली और मेहनत को दर्शाया गया। संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने इस पर्व पर सभी को एकता का संदेश देकर बच्चों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
बैसाखी पर्व के कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे एवं शिक्षक।