ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में बैसाखी उत्सव और डॉक्टर बी आर अंबेडकर जयंती का भव्य आयोजन

ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में बैसाखी उत्सव और डॉक्टर बी आर अंबेडकर जयंती का भव्य आयोजन।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में बैसाखी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जसमन (कक्षा 8) द्वारा भावपूर्ण हिंदी भाषण से हुई। इसके पश्चात कक्षा 5वीं के तेजस ने बैसाखी पर सुंदर कविता प्रस्तुत की, जिसने सभी का मन मोह लिया। वहीं कक्षा 5वीं के आहान ठाकुर ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा 10वीं के छात्र अश्मित सैनी ने बैसाखी पर पंजाबी भाषा में प्रेरणादायक भाषण दिया, जिससे वातावरण में सांस्कृतिक रंग भर गया। इसके पश्चात कक्षा 4 की ओर से प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके साथ ही बी.आर. अंबेडकर पर आधारित एक प्रभावशाली भाषण भी प्रस्तुत किया गया। कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों ने पारंपरिक पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति देकर माहौल को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर ने आभार भाषण प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों की सराहना की। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत से उन्हें जोड़ने का एक सफल प्रयास रहा।