Uncategorized

बार एसोसिएशन 2025 शपथ ग्रहण समारोह अधिवक्ता हित के लिए सदैव तत्पर हूं और रहूंगा – मुख्य अतिथि शिरीष कुमार मेहरोत्रा

बार एसोसिएशन 2025 शपथ ग्रहण समारोह अधिवक्ता हित के लिए सदैव तत्पर हूं और रहूंगा – मुख्य अतिथि शिरीष कुमार मेहरोत्रा

-विगत 15 वर्षों से लगातार संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर ने फिर ली शपथ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : तहसील फरीदपुर में बार एसोसिएशन फरीदपुर रजि वर्ष 2025 के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सदस्य मुख्य अतिथि शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के हित के लिए मैं सदैव तत्पर हूं तथा अधिवक्ता संबंधी योजना की जानकारी दी। शपथ लेने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अतुल कुमार शुक्ला, महासचिव विजय पाल सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप नारायण मिश्र, संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर, संजीव कुमार सिंह, जीतपाल, कोषाध्यक्ष पर अजीत प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, श्याम सिंह, बलराम यादव, अनंत मिश्रा सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली। विगत 15 वर्षों से लगातार संयुक्त सचिव पद पर अमित कुमार सिंह तोमर ने फिर शपथ ली। संरक्षक नन्हे बाबू शर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई सहित आशीर्वाद दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार शुक्ला एवं महासचिव विजय पाल सिंह यादव ने कहा कि अधिवक्ता हित में कार्य किए जाएंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष नरेश चंद्र शर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल, उप जिलाधिकारी प्रशासनिक एवं न्यायिक, दीपक पांडे, सत्येंद्र कुमार सक्सेना, सत्येंद्र मिश्रा, मुजम्मिल वेग, देवदत्त शर्मा, प्रवीण भदोरिया, बृजेश यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, आर बी सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राकेश त्रिगुणायत, सुंदरलाल यादव, रागिव हुसैन, शाहिद हुसैन, चुनाव अधिकारी अशोक पांडे, रविंद्र सिंह राठौर, ब्रह्मेंद्र मिश्रा, ओमवीर गुर्जर, हरमेश यादव, धनपाल शर्मा, कौशल जौहरी, बंकेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र मौर्य, दीपक कश्यप, रजनीश कश्यप, सुचींद्र कश्यप, रामदास मौर्य दर्जनों अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button