भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा द्वारा बाल गोपाल गौशाला फिरोजपुर में गायों के लिए सवामणि चढ़ाई गई

भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा द्वारा बाल गोपाल गौशाला फिरोजपुर में गायों के लिए सवामणि चढ़ाई गई
(पंजाब) फिरोजपुर 15 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर शाखा की ओर से आज हर साल की तरह बाल गोपाल गौशाला जीरा गेट फिरोजपुर शहर में सवामणि का आयोजन किया गया। श्री शिवेंद्र मछराल सचिव ने बताया कि आज के सवामणि का आयोजन श्री सतीश ग्रोवर प्रधान , श्रीमती जनक चौधरी महिला प्रमुख और श्री विनोद गोयल चेयरमैन जी की अध्यक्षता में किया गया । यह आयोजन आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उनको समर्पित किया गया और इस मौके पर वक्ताओं ने अंबेडकर जी के जीवन पर रोशनी डाली और उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इसी उपलक्ष्य में महिला सदस्यों द्वारा भजन संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बहुत ही मंत्र मुग्ध करने वाले भजनों से गौशाला में एक अलग तरह का ही वातावरण बना दिया। सभी सदस्यों ने अपने कर कमलों से गौशाला में गायों को दाना और गुड़ डाल कर गऊ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। महिला सदस्य द्वारा कैंसर पीड़ित महिला की सहायता के लिए उनके परिवार को ₹5100 /- राशि दी गई और उनसे वादा किया कि आगे भी परिषद उनके इलाज में सहयोग करती रहेगी। सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रभु से प्रार्थना की । इस मौके पर श्री श्यामलाल कक्कड़, डॉ गोयल सतीश पुरी, श्री विनोद गोयल, सुरेश शर्मा, सुभाष चौधरी, सुरेंद्र अग्रवाल, तरसेम ग्रोवर, नसीब सिंह, विजय शर्मा, प्रदीप सलवान, सुरेंद्र शर्मा, महेंद्र पाल बजाज, प्रवीण तलवार, रामनाथ गुंबर, रमेश अग्रवाल, कुलभूषण ग्रोवर, श्री गुरांदिता मल, विनोद नरूला सुशील सेठी श्री वेद कोछड श्रीमती नरेश ग्रोवर शक्ति चोपड़ा सुनीता खन्ना जनक चौधरी पुष्पा मोंगा वीणा मोंगा सुदेश गोयल दर्शन मदान उर्मिला चावल श्रीमती गुंबर सुदेश बेरी रेनू धवन वीनू अरोड़ा श्रीमती कुसुम ग्रोवर सरोज आहूजा रानी नारंग पूजा चांनना रविलता ग्रोवर शशि बजाज जीवन कांता नीलम ग्रोवर मृरदुला कोहली नीलम छाबड़ा उपस्थित थे। आए हुए सभी सदस्यों का श्री विनोद गोयल चेयरमैन जी ने धन्यवाद किया।