भारत विकास परिषद ने शहर के विभिन्न विद्यालयों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया आयोजित

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक : भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा अपने अति प्रतिष्ठित कार्यक्रम “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन ” का आयोजन शहर के विभिन्न विद्यालयों में बहुत ही शानदार ढंग से किया जिनमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय घरारसी, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 9 , गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, श्रीमद् भगवद गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड, गीता निकेतन विद्यालय मोहन नगर एवं सहारा कंप्रिहेंसिव स्कूल अमीन रोड में प्रमुखता से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन विद्यालयों में मुख्य वक्ता के रूप में विजयंत बिंदल, डॉ. हरि प्रकाश , दिनेश सिंघल , हरविंदर बंसल, अतुल गोयल, सुशील सूद एवं बलबीर सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य, गुरु की महिमा तथा भारत विकास परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इन सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को समझाया कि किस प्रकार प्राचीन काल से गुरुओं की महिमा जानकार एवं गुरुओं का वंदन करके छात्रों ने अपने-अपने क्षेत्र में सफलता अर्जित की । भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र शाखा अध्यक्ष विजयंत बिंदल ने इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के लिए भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी एवं उनका आभार प्रकट किया । शाखा अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विद्यालयों का भी इस कार्यक्रम में योगदान करने के लिए धन्यवाद किया।