बड़ी खबर: हरक सिंह रावत को पार्टी ने छह साल के लिए बर्खास्त किया, क्या कांगेस में होंगे शामिल,

देहरादून:  राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की बड़ी कार्रवाई,

सीएम धामी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से किया बर्खास्त ,

हरक को बीजेपी की प्राथमिकता सदस्यता से भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है,

दरअसल कांग्रेसी नेताओ से पिछले लंबे समय से ही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की मुलाकाते हो रही थी इसके साथ ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं भी गर्म चल रही थी जिसे देखते हुए सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ के बड़ा फैसला लिया है।

उत्तराखंड में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है। बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही हरक सिंह रावत को कैबिनेट से भी हटा दिया गया है। काफी दिनों से हरक सिंह बीजेपी से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद से ही उनके कांग्रेस में जाने के कयास लगाये जा रहे थे।

आज शाम को ही हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंचे थे। बताया जा रहा था कि वे अपनी पुत्रवधू अनुकृति के लिए टिकट की पैरवी करने के लिए यहां पहुंचे थे। मगर इस बीच ऐसे राजनीतिक समीकरण बने की बीजेपी ने उन्हें पार्टी से ही बर्खास्त कर दिया है।

इससे पहले हरक सिंह रावत बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग में भी नहीं पहुंचे थे। कोर ग्रुप का सदस्य होने के बावजूद भी हरक सिंह मीटिंग में नहीं आए थे। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि हरक सिंह नाराज हैं। दरअसल हरक सिंह, लैंसडाउन से अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं, मगर लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत इसके विरोध में हैं। साथ ही भाजपा संगठन भी हरक से नाराज है। कहा जा रहा है इसी को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गाया है।

चर्चा है कि कल दिल्ली में पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रदेश के दूसरे नेताओं की मौजूदगी के साथ ही कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के सामने हरक सिंह और उनकी पुत्रवधू अनुकृति कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि हरक सिंह रावत के साथ ही कुछ दूसरे विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: मेंहनगर वीरपुर निवासी के घर पुलिस ने 82 की नोटिस चस्पा की कारवाई

Mon Jan 17 , 2022
मेहनगर आज़मगढ़: मेंहनगर वीरपुर निवासी के घर पुलिस ने 82 की नोटिस चस्पा की कारवाई मेंहनगर (आज़मगढ़ ) मुकदमे वांछित फरार आरोपी के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस संयुक्त पुलिस ने चस्पा करवाकर बजवाई डुग्गी ,बताते चलें कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी धारा 302 ,120 बी आईपीसी […]

You May Like

Breaking News

advertisement