बिहार:जयराम कन्या महाविद्यालय ने रथ फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

जयराम कन्या महाविद्यालय ने रथ फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

छात्राओं द्वारा बनाए मास्कों की मुख्य अतिथि एस.डी.एम. पिहोवा सोनू राम ने सराहना की।
कोरोना काल में हम सब जानते हैं कि मास्क पहनना बहुत आवश्यक है : एस.डी.एम।

कुरुक्षेत्र, 16 जनवरी : देशभर में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय ने रथ फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम लोहार माजरा के जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एस.डी.एम. पिहोवा सोनू राम पहुंचे। रथ फाउंडेशन के निदेशक अर्जुन कादयान, उनकी धर्मपत्नी सुहेलिका कादयान, लोहार माजरा गांव के पूर्व सरपंच उदय सिंह, प्राचार्या डॉ. सुदेश रावल, एन.एस.एस. अधिकारी एवं कन्या महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। रथ फाउंडेशन की तरफ से ग्रामीण आंचल में स्थित जयराम कन्या महाविद्यालय की पिछले 20 सालों की कर्तव्यनिष्ठा, सामाजिक जिम्मेदारी एवं उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्राचार्या को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। कादयान ने कहा कि जयराम कन्या महाविद्यालय पिछले 20 वर्षों से शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी संलग्न है। शिक्षा के साथ साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाते हुए समाज में जनजागृति अभियान चला रहा है। यह महाविद्यालय समाज सेवा के कार्यों में एक जुझारू योद्धा की तरह तैनात है। आज महाविद्यालय के प्रांगण में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करना एक अनूठी पहल है।
इससे पहले भी यह महाविद्यालय जरूरतमंदों की मदद करता रहा है। कादयान ने कहा कि कादयान ने कहा कि मैं इस महाविद्यालय के स्टाफ एवं बच्चियों को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देता हूं। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाए गए 1000 मास्क प्रशासनिक अधिकारी को सौंपे गए। मुख्य अतिथि एस.डी.एम. पिहोवा सोनू राम ने कहा कहा कि कोरोना काल में हम सब जानते हैं कि मास्क पहनना बहुत आवश्यक है। यहां की छात्राओं के द्वारा बना कर दिए गए मास्क इस बात का प्रमाण है कि यह महाविद्यालय कोरोना की इस जंग में समाज के साथ खड़ा है। पिछले वर्ष भी यहां की छात्राओं द्वारा मास्क बनाकर लोगों को वितरित किए गए थे। प्राचार्या डॉ. रावल ने मुख्य अतिथि एवं रथ फाउंडेशन के डायरेक्टर का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज समाज सेवा के लिए हमारे महाविद्यालय को जो प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है। उसके लिए मैं रथ फाउंडेशन की आभारी रहूंगी और सब को विश्वास दिलाती हूं कि यह महाविद्यालय समाज में जनजागृति अभियान चलाने में सबसे अग्रणी रहेगा। उन्होंने मुख्य अतिथि एवं रथ फाउंडेशन के डायरेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आशा करती हूं भविष्य में भी प्रशासन का सहयोग हमें इसी प्रकार मिलता रहेगा और हमारा महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सदैव अपना कर्तव्य निभाता रहेगा। उन्होंने उदय सिंह का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया। जिन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में अपना भरपूर सहयोग दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आजमगढ़ पुष्प लता फार्मेसी द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का हुआ आयोजन

Sun Jan 16 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक आजमगढ़ पुष्प लता फार्मेसी द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का हुआ आयोजन आजमगढ़। जिले के हाफिजपुर के मढ़ाआर गांव में पुष्प लता फार्मेसी द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध डॉ विशाल जायसवाल एमबीबीएस पी जी डी जी एम द्वारा लगभग 200 से 250 मरीजों […]

You May Like

Breaking News

advertisement