बिहार:श्रीराम सेवा संघ परिवार स्थानीय बस स्टैंड मे राहगीरो को खिचड़ी खिलाकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करेगा

सनातन संस्कृति की महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कोविड नियमो का पालन करते हुए श्रीराम सेवा संघ परिवार स्थानीय बस स्टैंड मे राहगीरो को खिचड़ी खिलाकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करेगा।श्री राम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह ने बतलाया कि भण्डारे की शुरुआत प्रातः 10 बजे कर दिया जाएगा और संध्याकाल तक अनवरत भोजनसेवा जारी रहेगा।श्री राम सेवा संघ के संचालक आतिश सनातनी ने बतलाया कि मकर संक्रांति के दिन समाज की प्रगति के लिए,समाजिक कार्य जरुरी है।समाज के हर जागरूक बन्धु स्वयंसेवक बने और समाज मे एक अहम भूमिका निभाएं।किसी भूखे की भूख को मिटाए और किसी प्यासे की प्यास को।गौभक्त श्रद्धेय श्री मोहित अग्रवाल जी की पावन सान्निध्य मे भण्डारा सेवा की व्यवस्था देखी जाएगी।समाज के करुणावन सज्जन श्री विजय शंकर जी,श्री पंकज श्रीवास्तव जी,श्री कृष्णा जी, तिवारी महाराज जी डाक्टर अंगद चौधरी जी,श्री राम भगवान जी,श्री राजु झा जी तैयारी मे मौजूद रहेंगे। अतः आप सभी सनातनी बंधु बांधव कल अवश्य शामिल हो एवं प्रसाद ग्रहण करें

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कोरोना संक्रमण से अतिरिक्त सुरक्षा की गारंटी है प्रीकॉशन डोज

Fri Jan 14 , 2022
कोरोना संक्रमण से अतिरिक्त सुरक्षा की गारंटी है प्रीकॉशन डोज -दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित हुए पवन को रोग से उबरने में नहीं हुई कोई परेशानी-जितने अधिक लोग होंगे टीकाकृत, संक्रमण का खतरा होगा उतना कम अररिया देशभर में बीते एक साल से कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही […]

You May Like

Breaking News

advertisement