थाना सीबीगंज क्षेत्र में पन्द्रह दिन दो बार बाईक सवार लुटेरों ने दिया लूट को अंजाम,फिर हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्री लूट का शिकार गंभीर रूप से घायल निजी अस्पताल में भर्ती

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र में अपने पति के साथ बाइक से मणिनाथ स्थित अपने दूसरे मकान पर जा रही एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री से कुछ अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और दंपति घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल आंगनबाड़ी कार्यकत्री को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित द्वारा दी ‌गई जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज पर दर्ज मुकदमे में नरोत्तम साहू पुत्र सुंदरलाल निवासी गांव मुगलपुर धनेटा थाना फतेहगंज पश्चिमी ने बताया है कि वह अपनी पत्नी जो की आंगनवाड़ी कार्यकत्रि है के साथ मणिनाथ स्थित अपने दूसरे मकान पर बाइक से जा रहा था। जैसे ही वे दोनों मथुरापुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे कि पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उनकी पत्नी का पर्स झपट्टा मारकर छीन लिया और मौके से फरार हो गए। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। तथा दोनों लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता रानी को महानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तथा महिला के बैग में 25 हजार रुपए नगद, मोबाइल, चेकबुक, पैन कार्ड आदि काफी समान था। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। आपको बता दें कि इसी तरह 11 मार्च को भी बाइक द्वारा दुकान बंद कर घर लौट रहे सुनार ओम प्रकाश रस्तोगी से भी अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उसका बैग झपट्टा मारकर छीन लिया था। जिसमें एक ओप्पो मोबाइल दुकान की चाबी व 15 सौ रुपए नगद थे। इस घटना में भी पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। लेकिन पुलिस उन लुटेरों को आज तक नहीं खोज पाई है। सुनार से लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली ही नजर आ रहे हैं।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कार ने बाइक में मारी टक्कर दो लोगों की हुई मौत। घर में मचा कोहराम

Thu Mar 21 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी मंगलवार को सड़क हादसे में जालिम नगला निवासी पूर्व प्रधान रामपाल पुत्र इंद्र कुमार एवं सुदीप कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी आमौर दो लोगों की मौत हो गई थी। आज बुधवार देर शाम उनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार […]

You May Like

advertisement