ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र में सीबीएसई द्वारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन

ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र में सीबीएसई द्वारा क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम (Capacity Building Program) का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक डॉ० दीप्ति प्रभाकरन (हेडमिस्ट्रेस आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला) और मिस निशा सिन्हा रहीं, जो आर्मी पब्लिक स्कूल, अंबाला की कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष हैं ने प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया। इस कार्यशाला में कुरुक्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों से प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। इनमें बाबा सिद्धनाथ स्कूल कुरुक्षेत्र, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल खरकां, संजय गांधी मेमोरियल स्कूल लाडवा, एसबीएसटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिहोवा, सुरेन्द्रा हाई स्कूल यमुनानगर तथा सावित्रीबाई फुले स्कूल बाबैन प्रमुख रूप से शामिल रहे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आर्ट इंटीग्रेशन पर आधारित था, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को कला के माध्यम से शिक्षण को अधिक प्रभावशाली और रचनात्मक बनाना था। प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को विषय-वस्तु को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत करने की विभिन्न तकनीकों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर ने सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और प्राचार्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला सभी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक सिद्ध रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहायक कर्मचारियों और स्कूल स्टाफ का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।