नागरिक सुरक्षा बरेली पोस्ट चौपला की मासिक बैठक हुई संपन्न

नागरिक सुरक्षा बरेली पोस्ट चौपला की मासिक बैठक हुई संपन्न
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गतदिवस चौपला पोस्ट की जुलाई माह की बैठक का आयोजन आई सी ओ अर्चना राजपूत के द्वारा उनके निज निवास पर किया गया l जिसमें एजेंडा के हिसाब से विगत माह के कार्यों की समीक्षा की गई। तथा त्योहार पर ड्यूटी, परिवार रजिस्टर से संबंधित समीक्षा , अनुशासन व्यवस्था, नवीन भारती, प्रशिक्षण आदि के विषय में दिशा निर्देश दिया गया l बैठक में उपस्थित डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के संरक्षण में आज चोपला पोस्ट का कार्यभार डिप्टी पोस्ट वार्डन राजेश कुमार पटेल को सोपा गया । तथा चौपला पोस्ट के द्वारा विगत वर्षों में किए गए कार्यों की सराहना की गई l
बैठक में डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ,डिप्टी डिवीजनल वार्डन अनिल शर्मा, आई सी ओ सुनील यादव , सेक्टर वार्डन चौपला बरखा गुप्ता ,अजय कुमार वर्मा, सोनाली वर्मा ,अंकित चंद्रi, पिंकी, यशवंत, सोहेल अहमद आदि उपस्थित रहे l बैठक का आयोजन आई सी ओ अर्चना राजपूत के द्वारा किया गया । तथा नवनियुक्त कार्यवाहक पोस्ट वार्डन राजेश पटेल को अग्रिम शुभकामनाएं दी गई l