नागरिक सुरक्षा कोर पोस्ट कहारवान की तरफ से मासिक बैठक का किया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर पोस्ट कहरवान की मासिक बैठक श्री अमित रस्तोगी संदेश वाहक के निवास स्थान बिहारीपुर, बरेली में हुई बैठक में मुख्य अतिथि आई.सी.ओ. फिरोज हैदर उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता पोस्टवार्डन श्री विशाल रस्तोगी जी के द्वारा की गई । सभी वार्डनों द्वारा आगामी होली, रमजान अलविदा की नवाज तथा ईद पर्व पर पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करते हुये शांति व्यवस्था एवं आपसी सौंदर्य वातावरण बनाये रखने हेतु अपील की।
होली एवं अलविदा की नमाज पर पोस्ट में जनमानस को शांति व्यवस्था बनाये गये हेतु यात्रा भ्रमण प्रस्तावित की गई अपने-अपने क्षेत्रों में होली दहन के प्रयुक्त स्थान एवं ईद पर मस्जिदों पर ड्यूटी करने हेतु पोस्ट वार्डन महोदय द्वारा अनुरोध किया गया है। आईसीओ महोदय द्वारा अगामी पर्व पर मिलजुल कर रहने का अनुरोध किया।
पोस्ट वार्डन महोदय के पिताजी का स्वर्गवास होने पर पोस्ट के सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की
मासिक बैठक में डिप्टी पोस्ट वार्डन वकील अहमद, सेक्टर वार्डन ,प्रदीप रस्तोगी , आदित्य रस्तोगी ,आमिर हुसैन ,निसार अहमद , मोहम्मद कुड्डूस ,वैभव भारद्वाज,आकाश बाबू, अमित रस्तोगी उपस्थित रहे ।