हाईवे किनारे पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम को भेजा शव

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे रहपुरा अंडरपास के समीप पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना परिजनों को दी, परिवार में चीख- पुकार मच गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नौगवा निवासी सुखलाल गुर्जर (63) ने घरेलू कलह के चलते पेड़ से लटक कर जान दे दी। शव रविवार की सुबह हाईवे किनारे बबूल के पेड़ से लटका मिला।राहगीरों की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे। और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। जांच में मौत की वजह घरेलू कलह की बात सामने आई है, पुलिस ने पंचनामा भरने और फोरेंसिक टीम के द्वारा जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।