देहरादून: वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान किसी पत्रकार पर आचार संहिता उलंघन नाम पर एफ आई आर दर्ज न हो,

सागर मलिक

देहरादून/  प्रेस की स्वतंत्रता के लिए व पत्रकारों को किसी उत्पीडन से बचाने की के लिए वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य सुरेन्द्र अग्रवाल ने सार्थक पहल कर समिति के सचिव/जिला सूचना अधिकारी को पत्र लिखकर यह कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी पत्रकार के विरुद्ध आचार संहिता उलंघन के नाम पर एफआईआर दर्ज न की जाए। इस आशय का पत्र सम्पूर्ण देहरादून जनपद के चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों को तत्काल भेजा जाए।
स्थायी समिति के सदस्य सुरेन्द्र अग्रवाल ने पत्र लिखकर कहा है कि प्रायः देखा जाता है कि चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी के कुछ लोगों मे निरंकुशता की सोच परिलक्षित होने लगती है।

इस क्रम मे कई बार पत्रकारों को जबरन आचार संहिता उलंघन के मामले मे फंसाकर एफआईआर दर्ज किए जाने के मामले अतीत मे प्रकाश मे आते रहे हैं। स्थायी समिति के सदस्य सुरेन्द्र अग्रवाल ने सचिव के माध्यम से मांग की है कि जिला प्रशासन की ओर से सम्पूर्ण देहरादून जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों को स्थायी समिति की अध्यक्ष/जिलाधिकारी की ओर से तत्काल पत्र भेजकर निर्देशित किया जाए कि यदि इलैक्ट्रोनिक,प्रिंट व सोशल मीडिया से जुड़े किसी भी पत्रकार के विरुद्ध चुनाव से सम्बंधित कोई शिकायत प्रकाश मे आए तो उस पर सीधे और तुरंत एफआईआर दर्ज न की जाए।
ऐसी किसी शिकायत को अविलंब स्थाई समिति के सचिव/जिला सूचना अधिकारी के पास भेजी जाए। स्थायी समिति के सभी सदस्यगण प्रकरण की समीक्षा करेगे। यदि समिति के सदस्य इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि पत्रकार ने आचार संहिता का उलंघन किया है। तभी सम्बंधित पत्रकार पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।

Read Article

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित

Fri Mar 22 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 21 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल साइंसेज संस्थान द्वारा 21-22 मार्च, 2024 को दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निदेशक प्रो किरण सिंह की देखरेख और मार्गदर्शन में एथलेटिकिज्म, खेल कौशल का आयोजन किया गया।डॉ. किरण सिंह ने […]

You May Like

advertisement