जिलाधिकारी ने बी.एल.ओ. प्रशिक्षण में त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने पर दिया जोर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 123 बिथरीचैनपुर के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अति० सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर एवं बी०एल०ओ० के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय इण्टर कॉलेज के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित बी.एल.ओ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है, उसे बी.एल.ओ. भली-भांति समझें और अपने कार्य को शत प्रतिशत करें।
उन्होंने कहा कि फार्म-6 भरने की प्रक्रिया में अनेक त्रुटियां की जा रही हैं, उन्हें गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधार की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने मतदाता सूची की शुद्धता एवं विवाद हीनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है यदि मतदाता सूची त्रुटिरहित होगी तो चुनाव के समय किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने समस्त बी.एल.ओ. को निर्देश दिए कि आगामी दिनांक 18 जनवरी को सभी अपने-अपने बूथों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और क्षेत्र के लोगों में इस बात का प्रचार प्रसार भी करें, जिससे लोग बूथ पर आये।
जिलाधिकारी ने कहा कि बी.एल.ओ. की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे उस भारत को संबोधित कर रहे हैं जो हर दृष्टिकोण से प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकांश बूथों पर फार्म-6 की संख्या अपेक्षाकृत कम पाई जा रही है, जिसका मुख्य कारण मतदाताओं की कम उपस्थिति है। इस समस्या के समाधान हेतु उन्होंने निर्देश दिए कि लाउडस्पीकर के माध्यम से घर-घर जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक मतदाता बूथों तक पहुंच सकें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जहां कहीं बी.एल.ए. उपस्थित नहीं हो रहे हैं वहां संबंधित बी.एल.ओ. उनसे संपर्क कर उन्हें बूथ पर बुलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन बी.एल.ओ. द्वारा अभी तक फार्म-6 एवं नोटिस की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है, वे इसे शीघ्र शुरू करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन बी.एल.ओ. द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है, उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




