जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावली के आलेख प्रकाशन एवं मतदाता पंजीकरण अभियान का किया शुभारम्भ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के आलेख प्रकाशन एवं मतदाता पंजीकरण अभियान का शुभारम्भ रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम से किया गया, जिसमें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर वोट जरूरी है। उन्होंने कहा कि आप में से जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वह अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं और लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति वोट के रूप में अवश्य डालें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें तथा अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को मतदाता शपथ दिलवाई और जागरूक किया।
अपर जिलाधिकारी(वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों को फॉर्म-6 भरकर न्यू वोटर बनने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना किया गया तथा जीजीआईसी छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज में मतदाता पंजीकरण केन्द्र का उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, ए0सी0एम0 विजय, ए0सी0एम0 गुलाब सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के डॉ0 केशव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




