कन्नौज:मतदान केंद्र पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें डीएम

मतदान केंद्र पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें डीएम

✍️संवाददाता सुमित मिश्रा
कन्नौज । आयोग एंव कोविड-19 के नियमो का सक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये। मतदेय स्थलों पर साफ-सफाई एंव पानी की व्यवस्था दुरूस्त की जाये। विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के विधानसभा छिबरामऊ, मतदेय स्थलों एंव फोर्स की ठहरने हेतु स्थलों का निरीक्षण करते हुये दिये। उन्होनें सेंट पॉल स्कूल लालकपुर छिबरामऊ का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होनें वहॉ पर पानी, विद्युत, साफ-सफाई, पार्किंग, शौचालय, जनरेटर आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी की, जिसमें सभी व्यवस्था सुचारू रूप से दुरूस्त पाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि मतदेय स्थलों पर किसी भी प्रकार गंदगी नही रहनी चाहिए। उन्होनें निर्देशित किया कि समस्त मतदेय स्थलों पर साफ-सफाई, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्था दुरूस्त करें। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि मतदेय स्थलों पर फर्नीचर, दरवाजे, खिड़की आदि मतदान में प्रयोग की जाने वाले सामग्री की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। उन्होनें संवेदनशील बूथ कम्पोजिटिव विद्यालय तुलसीपुर, विधानसभा छिबरामऊ बूथ संख्या 71 का निरीक्षण किया, जिसमें प्रधान शिवकुमार द्वारा बताया गया कि कुछ समय पूर्व गांव के कुछ दंबंगों द्वारा फर्जी वोट बनवाने के लिये बीएलओ के साथ मारपीट की थी, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसे व्यक्तियों द्वारा गांव का माहौल खराब किया जाता है। इन लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिससे इस प्रकार की कोई पुनरावृत्ति न की जा सके। उन्होनें प्रधान को निर्देश दिये कि विद्यालय में रैम्प बनवा दी जाये जिससे दिव्यांग एंव वृद्ध मतदाताओं को मतदान के समय किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, तथा विद्यालय में विद्युत की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसी के साथ उन्होनें प्राथमिक विद्यालय ब्राहिमपुर एवं कुंवरपुर बनवारी का भी निरीक्षण किया। जहॉ पर उन्होनें विद्यालय विद्युत एंव पानी, साफ-सफाई, आदि की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च , कोविड नियमों आचार संहिता का करे पालन

Sun Jan 16 , 2022
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च , कोविड नियमों आचार संहिता का करे पालन ✍️ संवाददाता सुमित मिश्राकन्नौज । आचार संहिता लगते ही पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है । शनिवार पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ नगर में गस्त की । जनपद कन्नौज के सदर कोतवाल के नेतृत्व […]

You May Like

Breaking News

advertisement