Uncategorized

हिंदु युवा वाहिनी के महामंत्री पर जानलेवा हमले में 15 पर एफआईआर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : कैंट थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने हिंदु युवा वाहिनी के महामंत्री पर शुक्रवार रात जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार वह अपने घर में चल रही पूजा-पाठ के लिए फल लेने गए थे। इसी दौरान वहां घात लगाए बैठे दबंगों ने हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर बारादरी पुलिस ने तीन नामजद समेत 10-15 अज्ञात व्यक्तियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
कैंट के भरतौल गांव निवासी उदित ठाकुर किसी काम से तुलसीनगर गए थे। उसी दौरान सत्यम वाजपेयी, विपिन शर्मा, रोनित समेत 10 से 15 अज्ञात युवकों ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन उदित किसी तरह खुद को बचाते हुए वहां से भाग निकले। उसके बाद वह वालजती में फल लेने पहुंचे तो उन्हीं हमलावरों ने अकेला पाकर उसकी कार पर हमला कर दिया और शीशे तोड़ डाले। फिर जैसे ही वह जान बचाकर कार से बाहर निकला, इन लोगों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार सत्यम वाजपेयी ने तलवार से जान लेने की नीयत से वार किया। इस हमले में उदित को गंभीर चोटें आईं, लेकिन संयोग अच्छा रहा कि घटनास्थल से कुछ राहगीर गुजर रहे थे। सचिन, अवनीश, आदित्य और वीरेंद्र सिंह नामक युवकों ने साहस दिखाते हुए हमलावरों से भिड़कर किसी तरह उदित को बचाया। इन युवकों की समय रहते की गई बहादुरी ने उदित की जान बचा ली। घटना की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद उदित को पास के अस्पताल में ले जाया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उदित ने बताया कि हमलावर उसे पहले से ही निशाना बना रहे थे और तुलसी नगर से ही उसका पीछा कर रहे थे। पुलिस को दी गई तहरीर में उदित ने सत्यम वाजपेयी, विपिन शर्मा, रोनित और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button