Uncategorized

श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर पुलिस लाइन में भंडारा, एडीजी रमित शर्मा ने परिजनों संग किया प्रसाद वितरण

श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर पुलिस लाइन में भंडारा, एडीजी रमित शर्मा ने परिजनों संग किया प्रसाद वितरण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शुक्रवार को बरेली पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्ति और सेवा के संगम इस कार्यक्रम में बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने अपने परिवार सहित भगवान हनुमान को भोग अर्पित कर विधिवत पूजा की और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
एसएसपी अनुराग आर्य के आवास पर बनाए गए मंदिर में गणेश जी, प्रभु श्री राम दरबार, शिवलिंग, नन्दी जी एवं हनुमान जी की प्रतिमाओं की स्थापना के पश्चात शनिवार को हवन पूजन और सुंदर कांड पाठ के साथ इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया।
इस धार्मिक आयोजन में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, मैविश टाक समेत पुलिस विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने न केवल पूजा-अर्चना में भाग लिया, बल्कि भक्तों को प्रसाद वितरण कर भक्ति भाव में अपनी भागीदारी भी निभाई।
भंडारे में जोन के इंस्पेक्टर विप्लव शर्मा, गीतेश कपिल, पीआरओ इंस्पेक्टर अशोक कुमार समेत शहर के तमाम थानों के पुलिसकर्मी और अधिकारी भी शामिल हुए। दोपहर से लेकर देर शाम तक चले भंडारे में सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, लेकिन पुलिस और स्वयंसेवकों की सजग व्यवस्था से सबकुछ सुव्यवस्थित रहा।
इस मौके पर शहर के प्रमुख समाचार पत्रों के स्थानीय संपादकों और मीडियाकर्मियों ने भी हनुमान मंदिर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजकों का आभार जताया। कार्यक्रम ने पुलिस-प्रशासन और आमजन के बीच सामंजस्य की मिसाल पेश की। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और समर्पण की अद्भुत छवि प्रस्तुत करता नजर आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button