अवैध शराब के भण्डारण, विक्रय के नियंत्रण हेतु टोल फ्री नंबर-14405, मोबाइल नम्बर-92445-17388 पर की जा सकती है शिकायत

कोरबा 20 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी श्री सौरभ बख्शी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में अवैध शराब के विरूद्ध सतत् कार्यवाही करने विभागीय अमला को निर्देशित किया है। आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित छापा मारकर आरोपियों के विरूद्ध चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है। इस हेतु जिले में अवैध शराब के भण्डारण, विक्रय के नियंत्रण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित कर टोल फ्री नंबर-14405, मोबाइल नम्बर-92445-17388 जारी किया गया है। जिस पर आमजनों द्वारा अवैध शराब बनाने, बेचने या तस्करी की सूचना दी जा सकती है।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करतला विकासखण्ड में उल्लास महापरीक्षा में 752 शिक्षार्थी शामिल हुए

Wed Mar 20 , 2024
कोरबा 20 मार्च 2024/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित नवसाक्षर महापरीक्षा अभियान में करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 752 शिक्षार्थी शामिल हुए। इन ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह पूर्व सर्वेयर शिक्षकों के माध्यम से गॉंव में सर्वे करते हुए ऐसे साक्षरों का चयन […]

You May Like

advertisement