श्री कृष्ण गोधाम में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में किया हवन यज्ञ

मोगा : 14 जनवरी [ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] := स्थानीय बहोना मेहरों रोड स्थित श्री कृष्ण गोधाम में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गोवंश तथा सभी के भले की कामना हेतु हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में गोधाम के प्रधान एडवोकेट विनय कश्यप,सेक्रेटरी डा. प्रेम शर्मा तथा श्री ओम प्रकाश अग्रवाल मुख्य यजमान के तौर पर उपस्थित हुए।
आचार्य सुनील शास्त्री ने पूरी वैदिक विधि से मंत्रोच्चारण करते यज्ञ में आहुतियाँ भेंट एवं प्रभु श्री का गुणगान करते गोवंश तथा सर्व भले की प्रार्थना की।शास्त्री जी ने कहा कि गौ सेवा करने वालों पर प्रभु की अपार कृपा रहती है।ऐसे में हमें यथायोग्य गोसेवा कर प्रभु कृपा लेनी चाहिए।आज मकर संक्रांति पर्व की विशेष महत्ता है ।इस दिन किए दान पुण्य का अधिक लाभ मिलने समेत पाठ पूजा भी जीवन सफल बनाने में सहायक होती है।इस लिए सभी को अपनी समर्थानुसार दान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे दूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ बनाने में हवन यज्ञ महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।इस प्रकार श्री कृष्ण गोधाम में हर संक्रांति को हवन यज्ञ करवाने समेत अन्य धार्मिक दिवसों पर हवन यज्ञ करवाने हुए वातावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान डाला जा रहा है।इस उतम कार्य हेतु प्रबंधक कमेटी बधाई की पात्र है । श्री राधे श्याम भक्ति मंडल के प्रधान श्री ओम प्रकाश अग्रवाल की अगुआई में लंगर प्रसाद वितरण किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:पुलिस ने पैदल रूट मार्च निकाला, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Fri Jan 14 , 2022
तिर्वा कन्नौज इंदरगढ़ पुलिस ने पैदल रूट मार्च निकाला, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी कन्नौज। इंदरगढ़ कस्बा मे पुलिस कर्मियों के साथ अर्धसैनिक बल ने भी कस्बे में पैदल गश्त कर रूट मार्च निकाला । नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही । […]

You May Like

Breaking News

advertisement