Uncategorized

चिकित्सा शिविर मे जांचा 428 मरीजों का स्वास्थ्य

चिकित्सा शिविर मे जांचा 428 मरीजों का स्वास्थ्य
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

हर किसी को करवाना चाहिए हार्ट का रूटिल चैकअप : डा. गौरव अग्रवाल।

कुरुक्षेत्र, 19 जून : गुरुवार को कैथल मार्ग पर स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र मे स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 428 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई व मरीजों के निशुल्क टेस्ट किए गए। इस दौरान शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल सिरसा के डॉक्टरों की टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान एमडी मेडिसिन डा. गौरव अग्रवाल, डीएम कॉर्डियोलॉजी डा. अवतार सिंह, मेडिकल ऑफिसर डा. संदीप बाधू व डा. प्रदीप ने अपनी टीम के साथ अपनी सेवाएं दीं। डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर प्रवीण, कृष्ण, सुरेंद्र शर्मा व बाबा रामदास ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान 428 मरीजों ने अपने टेस्ट करवाए व चिकित्सकों से चैकअप करवाया। यह शिविर निशुल्क लगाया गया।
डा. गौरव अग्रवाल ने मरीजों को जागरूक करते हुए कहा कि दिल कि युवा अवस्था से ही रूटिन दिल के टेस्ट करवाने चाहिए ताकि हार्ट ब्लॉकेज की दिक्कत न आए और कोई दिक्कत आती है तो उसका सॉन्यूशन हो सके। उन्होने कहा कि आज जागरूकता शिविर इसलिए ही लगाया गया है ताकि शुरुआती स्टेज पर कोई हार्ट से संबंधित दिक्कत हो रही है तो उसे कंट्रोल किया जा सके। शुगर के मरीजों को भी धीरे धीरे हार्ट की दिक्कत हो जाती है, ऐसे मे जरूरी है कि शुरुआती स्टेज से ही चेकअप करवाते रहें। डा. अमर सिंह ने कहा कि ह्रदय रोगों के प्रति चैकअप कैंप आज लगाया गया है। जिनका पहले से ईलाज चल रहा है, जिन मरीजों की फैमिली हिस्ट्री ऐसी है या फिर जिनकी छाती मे भारीपन रहता है। ऐसे मरीजों को परामर्श दिया गया है। शिविर मे ईसीजी, शुगर चैकअप, बीपी व अन्य टेस्ट फ्री किए गए हैं। इस मौके पर प्रवीण खासपुर, राजेश अग्रवाल, निर्मल सिंह, रायसिंह सैनी, रघुबीर सिंह, बृजलाल, संतलाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
मरीज का चैकअप करते डा. गौरव, डा. अवतार सिंह,चेकअप के लिए लगी मरीजों की कतारें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel