हरिद्वार में बैसाखी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, पुलिस ने किया सुरक्षा के खास इंतजाम

हरिद्वार में बैसाखी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, पुलिस ने किया सुरक्षा के खास इंतजाम,
सागर मलिक
बैसाखी के पर्व पर धर्म नगरी हरिद्वार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।
हर की पैड़ी समेत विभिन्न गंगा के घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं। मान्यता है कि जिन लोगों के काम में रुकावट आती है, वह बैसाखी पर गंगा स्नान कर दान करें तो उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है
सुबह 4 बजे से हरकी पैड़ी पर पहुंच रहे श्रद्धालु
इसलिए बैसाखी पर रविवार सुबह 4:00 से ही हर की पैड़ी पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि बैसाखी पर गंगा स्नान करने का खास महत्व है।
गंगा में स्नान करने से कल्याण होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मां गंगा मनचाही मुराद भी पूरी करती हैं। इसलिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंच रहे हैं।
चार सुपर जॉन और 40 सेक्टर में बाटा गया क्षेत्र
वही,श्रद्धालु की भीड़ को देखते हरिद्वार पुलिस ने यातायात समेत सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। हरिद्वार में पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जॉन, 13 जून और 40 सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस कर्मचारियों की हर जगह ड्यूटी लगाई गई है।
कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी मुस्तैद हैं। साथ ही बीडीएस एवं डॉग स्क्वाड लगातार मेला क्षेत्र में सक्रिय रहकर सुरक्षा में जुटे हुए हैं।
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
शनिवार रात 12:00 बजे से ही हरिद्वार शहर के अंदर बाहरी वाहनों का प्रदेश वर्जित कर दिया गया है। स्नान पूरा होने तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने यातायात रूट डायवर्ट और पार्किंग स्थल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा बताए गए प्लेन का सख्ती से पालन कराया जाए।