मेहनगर आज़मगढ़:मेंहनगर तहसील के पिथौरपुर उसरी में ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान ने कम्बल किया वितरण

मेंहनगर तहसील के पिथौरपुर उसरी में ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान ने कम्बल किया वितरण

मेंहनगर तहसील के पिथौरपुर उसरी के ग्राम सभा मे प्रधान पति अशोक सिंह के सौजन्य से आज हर समुदाय के लोगो व पात्र लोगो को कड़ाके की ठंढ को देखते हुए कम्बल का वितरण किया साथ ही साथ कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगो को मास्क का भी वितरण किया गया ग्राम प्रधान अशोक सिंह ने बताया कि जिन पात्र को किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो वह तुरंत अवगत कराये जिससे उसकी समस्या को दूर किया जिसके गांव के हरिशंकर सिंह मास्टर ने प्रधान के कार्यों को देखते हुए बताया की ऐसे प्रधान हर ग्राम सभा में होने चाहिए जो मजबूर गरीब असहाय लोगों की मदद करते रहते और साथ ही वह गांव के विकास कार्य में भी बहुत उन्होंने बहुत योगदान दिया उनके इस कार्य की सराहना पूरा गांव करता है इस अवसर पर मदीना बानो तहरूम, बदरुम, रुकसाना, साधु वनवासी, रामवृक्ष वनवासी, तेरा बनवासी, इंद्रजीत सिंह, रणजीत सिंह, उदय लोहार ,सवरू पासी, अमला कहार ,ममता देवी सहित इत्यादि सैकड़ों लोगों ने कंबल पाकर प्रधान की सराहना की इस मौके पर कृपा शंकर दुबे , इंद्रदेव सिंह , राणा सिंह , शशी सिंह , हरिओम सिंह , इंद्र केश कुमार , संजय सिंह सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:निमोनिया व कोरोना फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी : डॉ. सुरेश यादव

Fri Jan 14 , 2022
निमोनिया व कोरोना फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी : डॉ. सुरेश यादव ✍️संवाददाता दिव्या बाजपेईकन्नौज । कोरोना के साथ आजकल सर्दी से जुड़ी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। इसमें निमोनिया एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है। यह कहना है बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश यादव ने बताया सर्दी […]

You May Like

Breaking News

advertisement