राष्ट्रीय बैम्बू मिशन योजना के अंतर्गत कृषकों/कारीगरों एवं वन कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी ने आज बरेली वन प्रभाग की बरेली रेंज के अन्तर्गत सी0बी0 गंज स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर पर राष्ट्रीय बैम्बू मिशन योजना के अंतर्गत कृषकों/कारीगरों एवं वन कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बांस के उद्देश्य एवं आवश्यकता के विषय में और कैसे प्लास्टिक को बांस के उत्पादों द्वारा प्रतिस्थापित किया जा सकता है पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय वनाधिकारी हरीश सिंह मेहता एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी फरीदपुर द्वारा अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये। आर्शीवाद वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ से आये हुये मास्टर ट्रेनर द्वारा बांस के महत्व एवं इससे बनने वाले उत्पादों को बनाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें लगभग 150 महिलाओं ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी आंवला अपूर्वा पाण्डेय, क्षेत्रीय वनाधिकारी हरीश सिंह मेहता एवं अन्य रेंजों से भी स्टॉफ उपस्थित रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स व अर्द्धसैनिक बल के साथ क्षेत्र के अंतर्गत संवेदनशी क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च

Fri Mar 22 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बल के साथ जनपद बरेली के थाना शीशगढ़,थाना कोतवाली एवं थाना शेरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील […]

You May Like

advertisement