Uncategorized
उप निबन्धन कार्यालय पर घूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस निकली


आजमगढ़ : आजादी के 69 वॉ वर्ष क़ो उपनिबन्धन कार्याल द्वारा घूमधाम से मनाया गया, गाँधी प्रतिमा पर मालापर्ण किया गया तथा सामूहिक राष्ट्रीय गान किया, तिरंगा ध्वज उप रजिस्ट्रार रेनू स्नेही द्वारा फहराया गया, इस दौरान शहीद वीरों क़ो नमन करके मिष्ठान वितरण कर आजादी का जश्न मनाया, सभी सीनियर इस मौके पर कार्यालय के कर्मचारियों सहित बैनामा लेखक व स्टाम्प बेन्डर उपस्थित रहे