Uncategorized

उत्तराखंड: दलित युवती की हत्या की निंदा की, इन्द्र पाल आर्य

उत्तराखंड: दलित युवती की हत्या की निंदा की, इन्द्र पाल आर्य
जफर अंसारी
लालकुआँ काग्रेंस के वरिष्ठ नेता एंव काग्रेंस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है उन्होंने भाजपा सरकार पर दलित विरोधी होने का भी आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भागवत कथा सुनने गई एक दलित युवती के साथ जिस तरह की बर्बरता हुई, उसे सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाए। ऐसी क्रूर घटनाएं समूची मानवता को शर्मसार करती हैं। युवती तीन दिन से गायब थी लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के जंगलराज में दलितों आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की चीख कोई सुनने वाला नहीं है।तथा योगी सरकार के शासन में कानून व्यवस्था लचर दिखाई दे रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और राज्य में महिलाओं के लिए वह सरकार अभिशाप बनी दिखाई प्रतीत होती है।प्रदेश की दलित बहन,बेटियां सुरक्षित नहीं है जो सरकारी तंत्र की विफलता है। उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए साथ ही इस मामले की जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button