कन्नौज:कलेक्ट्रेट सभागार मे मतदान के विभिन्न चरणों के संबंध में दी जानकारी

कलेक्ट्रेट सभागार मे मतदान के विभिन्न चरणों के संबंध में दी जानकारी

🎤
कन्नौज । जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार मे आगामी चुनाव को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा आयोजित मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को दिए। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत समस्त मास्टर ट्रेनर्स को मतदान के विभिन्न चरणों के संबंध में विस्तार में जानकारी दी मतदान प्रक्रिया में लगाए जाने वाले कार्मिक जैसे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय के द्वारा किए जाने वाले कार्य एवं उनके उत्तरदायित्व के संबंध में हुई विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के दिन पीठासीन अधिकारी प्रातः 5:30 से मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ कर देंगे जिसके उपरांत मॉक पोल में सभी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत पीठासीन अधिकारी अपनी रिपोर्ट भाग 1 में निर्धारित प्रारूप पर भरकर देंगे। मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग में सभी को मतदान स्थल पर प्रस्थान से पूर्व ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि सभी मतदान सामग्री प्राप्त करते समय प्राप्त सामग्री को सूची से मिलान करने के उपरांत ही जाएंगे, बैलट यूनिट कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट के एड्रेस टैग का नियुक्ति पत्र में अंकित बूथ से मिलान करेंगे, उन्होंने विशेष ध्यान दिए जाने के संबंध में बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट, टेंडर मतपत्र, मतदाता रजिस्टर (प्रारूप 17 ए), मतदाता सूची की चिन्हित प्रति व सामान्य प्रति (अनुपूरक सूची 1 व 2 सहित), अभ्यर्थी सूची, ग्रीन पेपर सील, पिंक पेपर सील, सांविधिक और अत्यधिक लिफाफे, सीलिंग वैक्स, अमिट स्याही, आदि वस्तु जो निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित होती है व सूची अनुसार जमा होती हैं, उनपर विशेष ध्याम देते हुए पूर्व से ही लिफाफे तैयार कर लिए जाने के संबंध में विशेष जानकारी दी। निर्धारित अभ्यर्थियों के अनुसार बैलट यूनिट की नीली बटने खुली है तथा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट सही प्रकार से सील हालत में हो। उन्होंने संवेदनशील मत देय स्थल होने की स्थिति में बताया कि यह आवश्यक रूप से सुनिश्चित कर लिया जाए कि वह स्थान पर फोटोग्राफर वीडियो ग्राफर तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति है कि नहीं । उन्होंने मतदान दिवस के दिन वास्तविक मतदान से पूर्व की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में बताया कि पोलिंग एजेंटों को प्रत्याशी द्वारा दिए गए प्राधिकार पत्र प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश पास जारी करें, मतदान के 90 मिनट पहले मॉक पोल अवश्य कराएं जोकि पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में होगा और यदि दो या दो से अधिक पोलिंग एजेंट उपस्थित ना हो तो 15 मिनट इंतजार कर मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। जिलाधिकारी ने बैलट यूनिट कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली को एवं सीलिंग प्रक्रिया को टेस्टिंग मशीन के माध्यम से पूरी प्रक्रिया को विधिवत समझाया व दिखाया, जिसके उपरांत महिला डिग्री कॉलेज की सहायक प्रोफेसर सुमन शुक्ला द्वारा प्रपत्र को भरे जाने हेतु आवश्यक जानकारी दी एवं विभिन्न प्रकार के प्रपत्र ओं के संबंध में भी विस्तार से बताया।जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, महिला डिग्री कालेज की सहायक प्रोफेसर सुमन शुक्ला, पूर्व प्रधानाचार्य एन0सी0 टण्डन सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मां शाकंभरी देवी की पूजा से नहीं रहती अन्न, धन की कमी : अशोक शर्मा बाली

Sun Jan 16 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877छाया – धर्मवीर कौशिक। मां शाकंभरी देवी सेवक मंडल द्वारा मां शाकंभरी जयंती धूमधाम से सम्पन्न। कुरुक्षेत्र, 16 जनवरी :मां शाकंभरी देवी सेवक मंडल द्वारा नरकातारी रोड स्थित मां शाकंभरी देवी मंदिर में रविवार को शाकंभरी जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement