केयू जनसंचार संस्थान में आज होगा अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक कंसर्ट ‘बरीधी एनसेबल’

संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ऑस्ट्रेलिया संवाददाता – विनायक कौशिक, सिद्धिमा कौशिक।
बुल्गारिया, ऑस्ट्रिया और इटली के सयुक्त संगीतकार देगे प्रस्तुतियां
इट्रक्सिटव सैशन के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे निदेशक महासिंह पुनिया।
कुरुक्षेत्र, 5 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के मिनी ऑडोटोरियम में इट्रक्सिटव सेशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक कंसर्ट ‘बरीधी एनसेबल ‘ जिसमें बुल्गारिया, ऑस्ट्रिया और इटली के सयुक्त संगीतकार एकत्रित होगे। यह जानकारी संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अभिनव ने दी। उन्होने बताया कि इस ‘ अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक कंसर्ट कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंचार संस्थान एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महासिंह पूनिया करेगे। इस अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक कंसर्ट में बंगाल के आध्यात्मिक गुरु श्री चिन्मय कुमार घोष के द्वारा शिक्षित हारमोनियम, बांसुरी, सुरबहार के कलाकार प्रस्तुति देगे। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक गुरु श्री चिन्मय कुमार घोष ‘विश्व शांति, योग, मेडिटेशन और लव फॉर गॉड जैसी सेवाएं मानव कल्याण के लिए दी हैं। उन्होंने बताया कि श्री चिन्मय कुमार घोष के 1966 के बाद से लगभग 50 देशों में ‘ओम सेंटर’ के नाम से कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम विश्वविद्यालय के संगीत एवं नृत्य विभाग के शिक्षक और विद्यार्थीगण भी सम्मिलित होगे।
जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान निदेशक प्रोफेसर महासिंह पूनिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार समूह ने पूर्व में यूरोप, अमेरिका में भी अपने ‘भारत माता’ के आध्यात्मिक संगीतों का प्रचार-प्रसार किया है जो कि बहुत आत्मिक और शक्तिवर्धक प्रस्तुतियां दे चुके हैं। उन्होने बताया कि यह संगीत समूह दो से पंद्रह संगीतकार अपने विभिन्न वाद्य यंत्रों जैसे हारमोनियम, तानपुरा, कावल, (बुल्गारियन बांसुरी), सितार, उडू वाद्ययंत्र, और विभिन्न प्रकार की बांसुरियों उद वाद्य यंत्रों द्वारा अरेबियन, यूनानी, तुर्की देशों में प्रस्तुतियां चुके हैं।