श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में उत्साह के साथ हुआ नए सत्र का शुभारंभ

श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में उत्साह के साथ हुआ नए सत्र का शुभारंभ।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 5 अप्रैल : रेलवे रोड स्थित श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हर्ष और उल्लास से हुई। नए सत्र के आगमन के साथ -साथ छात्रों और शिक्षकों के लिए नई चुनौतियां भी प्रस्तुत होती हैं। इस दवाब को कम करने के लिए सबसे पहले मां सरस्वती को नमन कर डीपी राजकुमार और अध्यापिका सविता ने बच्चों को योग और कसरत के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और अपना स्ट्रेस कम करने के लिए उपाय भी बताए।
प्रधानाचार्या श्रीमती मंजुला गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों का चौमुखी विकास करने का माध्यम होती है शिक्षा ही भविष्य का निर्माण करती है। प्रधानाचार्य मंजुला गोयल ने विद्यार्थियों से कहा कि एक छात्र के रूप में उनका सबसे बड़ा कर्तव्य है कि वे शिक्षा प्राप्त करें और सही तरीके से अपने जीवन में लागू करें उन्होंने यह स्पष्ट किया की पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन भी उतना ही महत्वपूर्ण है अनुशासन में रहकर ही छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के अन्य अध्यापकगणो ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।