जापानी कंपनी एसवीएसयू में स्थापित करेगी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस


कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इसी सत्र से बीवॉक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग शुरू करने का ऐलान किया।
डाईकिन होगी इंडस्ट्री पार्टनर, ऑन द जॉब ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए खुलेंगे द्वार।
पलवल, प्रमोद कौशिक 21 जुलाई : जापानी कंपनी डाईकिन श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी। इस प्रोजेक्ट पर 50 लाख रुपए से भी ज्यादा की लागत आएगी। इसका पूरा खर्च डाईकिन उठाएगी। कंपनी के प्रतिनिधंडल ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का दौरा कर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर यह ऐलान किया। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने डाईकिन की इस पहल का स्वागत करते हुए इसी सत्र से बीवॉक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान कर दिया है। डाईकिन इस प्रोग्राम की इंडस्ट्री पार्टनर होगी। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होने से इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। विद्यार्थियों को डाईकिन में ऑन द जॉब ट्रेनिंग का मौका मिलेगा। इससे वह काफी कुछ सीख पाएंगे।
कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि डाईकिन द्वारा स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि डाईकिन द्वारा स्थापित किया जाने वाले यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विद्यार्थियों के लिए इकोसिस्टम विकसित करने में कारगर साबित होगा।
डाईकिन के अधिकारी एपीएस गांधी ने कहा कि यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहुत जल्दी स्थापित किया जाएगा। इसके सारे खर्च का वहन डाईकिन द्वारा किया जाएगा। कंपनी विद्यार्थियों को अपने नीमराणा प्लांट में ऑन द जॉब ट्रेनिंग भी करवाएगी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय से बीवॉक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग करने वाले विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए भी दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। डाईकिन के अधिकारी आशीष माथुर और हितेश शर्मा ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्वीकृति एवं स्थान उपलब्ध करवाने जाने पर कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर आदकमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह, वाईएमसीए के प्रोफेसर विक्रम सिंह, डॉ. सुनील गर्ग, उप कुलसचिव चंचल भारद्वाज, कुलगुरु के विशेष कर्तव्य अधिकारी संजीव तायल भी उपस्थित थे।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की लैब का अवलोकन करते डाईकिन के अधिकारी।
मिथिला भवन का अवलोकन करने पहुंचे डाईकिन के अधिकारी।