पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों को मिले फांसी:AIPJA

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : एप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर बरेली के जिलाध्यक्ष अरमिंदर सिंह मिक्की ने उत्तर प्रदेश कि सरकार को सीतापुर के महोली में दैनिक जागरण के 35 वर्षीय राघवेन्द्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या के प्रकरण में सरकार को चेताया कि पत्रकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी कलम को उठाया था ।
जैसा कि प्रतीत हुआ है, की उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए धान खरीद व भूमि खरीद में स्टाम्प चोरी की खबर को प्रकाशित किया था जिसके बाद 10 दिन पूर्व से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थी जिस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई । और फिर दिनदहाड़े दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर चौथे स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे पत्रकार को गोलियां मार कर हत्या कर दी गई।
यह उत्तर प्रदेश की सरकार को भी बड़ी चुनौती है कि अपराधियों के हौंसले किंतने बुलंद है जबकि सरकार अपराध का खत्मा करने का दावा करती है
AIPJA ने सरकार से मांग की है कि ऐसे अपराधियों को सजाय मौत मिलनी चाहिए।जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री का डर समूचे अपराधियों को अपराध छोड़ने के लिए मजबूर कर सके इसके साथ ही साथ यह माँग भी करती है, कि मृतक पत्रकार के परिवार द्वारा की गई माँग क्रमशः घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के साथ उनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही की जाए। पत्रकारके परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।मृतक की पत्नी को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाए। मृतक के पुत्र व पुत्री की शिक्षा निःशुल्क कराई जाए।तथा पीड़ित परिवार की डिमांड ही ऐपजा संगठन की मांग है। ज्ञापन देने वालों में रजनीश श्रीवास्तव,राहुल सक्सैना दुष्यंद्र कुमार,पवन त्रिपाठी, मनोज शर्मा, शहाबुद्दीन,रूपेंद्र कुमार,अरुण कुमार आदि के साथ साथ समस्त पत्रकारों ने बरेली जिलाधिकारी के साथ साथ एडीजी जोन बरेली मंडल बरेली रमित शर्मा को भी ज्ञापन सौंपा ।