भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रमों को लेकर कुरुक्षेत्र भाजपा के जिलाध्यक्ष तेजीन्द्र गोल्डी ने ली कुरुक्षेत्र जिला के संयोजक व सह-संयोजक एवं सभी 16 मंडल के कार्यक्रम संयोजको एवं सह संयोजको की बैठक


भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रमों को लेकर कुरुक्षेत्र भाजपा के जिलाध्यक्ष तेजीन्द्र गोल्डी ने ली कुरुक्षेत्र जिला के संयोजक व सह-संयोजक एवं सभी 16 मंडल के कार्यक्रम संयोजको एवं सह संयोजको की बैठक।
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र जिला भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष तेजीन्द्र गोल्डी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें कुरुक्षेत्र जिला के संयोजक सतपाल मास्टर , सह-संयोजक विक्रम शर्मा, दीपक व अर्जुन त्यागी और सभी 16 मंडल के कार्यक्रम संयोजकों एवं सह-संयोजकों को आमंत्रित किया गया।
मीडिया प्रभारी शैलेश वत्स ने बताया कि बैठक में, जिलाध्यक्ष तेजीन्द्र गोल्डी ने स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की और प्रत्येक मंडल के संयोजकों से अपेक्षाएँ साझा कीं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल भाजपा के इतिहास को याद करने का अवसर है, बल्कि पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का भी एक सशक्त माध्यम है।
वत्स ने आगे कहा कि जिलाध्यक्ष गोल्डी ने सभी मंडल संयोजकों को निर्देश दिया कि वे कार्यक्रमों को भव्य और सफल बनाने के लिए पूरी लगन से कार्य करें और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हों।
इस बैठक में पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने बैठक में विचार-विमर्श किया और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए।
शैलेश वत्स ने बताया कि इस बैठक के बाद, सभी संयोजक और सह-संयोजक उत्साहित और प्रेरित हैं, और स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक योजना बनाने के लिए तैयार हैं।
इस बैठक में अरुण सैनी, गुरुदत्त शर्मा, जगदीप सैनी,रिन्कू कश्यप,राजेन्द्र खरिंदवा, तिलक राज, अचिन औजला, नसीब सिंह,वेद प्रकाश, निकेश लाम्बा, चरण अजीब सिंह, गुलशन शर्मा,संजय थाना,वीरेंद्र शर्मा,सुखदेव शर्मा, तेज सिंह राणा सहीत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।