श्री महाभारतीय संस्कृति अनुसंधान न्यास द्वारा महारुद्र यज्ञ 18 जनवरी मंगलवार से प्रारंभ

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरूक्षेत्र, 17 जनवरी : श्री महाभारतीय संस्कृति अनुसंधान न्यास कुरूक्षेत्र द्वारा ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी गणेशानंद गिरी महाराज के निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में हवनात्मक महारुद्र यज्ञ रेलवे रोड स्थित कृष्णा धाम में मंगलवार 18 जनवरी मंगलवार से प्रारंभ होगा और पूर्णाहुति शुक्रवार 21 जनवरी को दी जाएगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए षड्दर्शन साधु समाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने बताया कि यह हवनात्मक महारुद्र यज्ञ कृष्णा धाम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज की अध्यक्षता में करवाया जा रहा है। मंगलवार 18 जनवरी से 2 सत्रों में सुबह 10 से 1 और दोपहर 2 से सांय 6 बजे तक होगा। शुक्रवार 21 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी और दोपहर 1 बजे भंडारा होगा। इस अनुष्ठान के मुख्य यजमान करनाल के समाज सेवी नरसिंह गोयल, सुभाष चंद जांगड़ा और ओमी लाल सहित श्री महाभारतीय संस्कृति अनुसंधान के सदस्य होंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: हरक सिंह रावत की आँखों मे आंसू,- बोले बिना बताए बीजेपी ने मुझे निकाला,

Mon Jan 17 , 2022
देहरादूनः भाजपा से बर्खास्त मंत्री हरक सिंह रावत का बयान सामने आया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मुझे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया. ट्रैफिक के चलते थोड़ी देर हो गई. मैं उनसे और गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहता था, लेकिन जैसे […]

You May Like

Breaking News

advertisement