आज़मगढ़: हत्या के मामले का मेहनाजपुर पुलिस ने किया खुलासा


थाना-मेहनाजपुर
महिला की अज्ञात द्वारा की गयी हत्या का सफल अनावरण, हत्या में प्रयुक्त वाहन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनाँक- 09.01.2022 को श्री रमाशंकर गौड़ पुत्र स्व0 रामकिरत गौड़ निवासी मऊपरासीन थाना मेंहनाजपुर आजमगढ़ द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि मेरी भाभी सीमा गौड़ पत्नी गौरीशंकर गौड़ दिनाँक 08.01.2022 को समय करीब सायं 04.00 बजे अपने घर से मेहनाजपुर बाजार के लिए निकली थी लेकिन रात को वापस नहीं आयी । आज सुबह लगभग 09.30 बजे सुचना मिली की मेरी भाभी का शव भवरपुर गांव के पास नदी के पुल के नीचे पानी के बीचोबीच पड़ा है । मेरी भाभी की हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गयी है, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 05/2022 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान मे लेते हुए हत्या का अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक मेहनाजपुर, प्रभारी सर्विलांस / स्वाट टीम को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम मे आज दिनाँक- 13.01.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़, सर्विलांस टीम व SOG टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मृतका सीमा गौंड़ की हत्या का अनावरण हेतु प्रकाश मे आये अभियुक्त सूरज गुप्ता पुत्र रामसरन गुप्ता नि0 चकिया कसरावल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को चिल्लुपुर गांव के मंदिर के पास से सड़क पर समय 04.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से दो अदद मोबाइल फोन, ATM कार्ड . DL कार्ड , मतदाता पहचान पत्र , ई- श्रम कार्ड , आधार कार्ड बरामद हुआ। अभियुक्त सूरज गुप्ता के निशान देही पर ग्राम भवरपुर पुलिया उदंती नदी के पास से मृतका सीमा गौंड़ का लेडीज पर्स जिसमे LIC के कागजात , आधार कार्ड , ई – श्रम कार्ड , पैन कार्ड , LIC जमा करने की रशीद आदि प्रपत्र और मृतका सीमा गौंड़ की श्रृंगार के समान लिपिस्टिक ,नेल पालिस , बाडी स्प्रे , बिंदिया , सीसा कंघी आदि एवं मृतका सीमा गौंड़ की एक जोड़ी जूती की बरामद किया गया। गवाहान गौरी शंकर गौंड़ व अमर सिंह चौहान के समक्ष की गयी अभियुक्त के सूरज गुप्ता के निशानदेही पर हत्या मे प्रयोग की गयी जायलो महिन्द्रा वाहन संख्या MH 04 DY 8577 रंग मेहरून की बरामदगी की गयी है । अभियुक्त सूरज गुप्ता के बयान से उसको संरक्षण देने वाले उसके साथी गोबिन्द मौर्या पुत्र रामफल मौर्या निवासी पुरानी बाजार थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा हत्या के बाद अपने घर छिपा कर शरण देने खाना खिला कर अपने साथ सुलाने का अपराध कारित करने पर धारा 216 IPC में समय 06.50 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त सूरज गुप्ता उपरोक्त ने बताया कि मेरे व मृतिका के बीच प्रेम सम्बन्ध था, सीमा गौड़ को इधर-उधर घूमने के लिए मना करने के बाद भी न मानने पर दिनांक- 08.01.2022 को जायलो महिन्द्रा से बैठाकर ले गया जहाँ रास्ते में दोनों में कहा-सुनी हुई इन्ही बातों को लेकर मेरे द्वारा मृतका सीमा गौंड़ का गला स्कार्फ से कस कर हत्या कारित कर दी और शव को छिपाने के उद्देश्य से पानी में फेंक दिया ।
पंजीकृत अभियोग –

  1. मु.अ.सं. 05/2022 धारा 302/201/216 भादवि थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तार अभियुक्त :
  2. सूरज गुप्ता पुत्र रामसरन गुप्ता नि0 चकिया कसरावल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
    2- गोबिन्द मौर्या पुत्र रामफल मौर्या निवासी पुरानी बाजार थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
    बरामदगी
    1- मृतका के पर्स में LIC के कागजात , आधार कार्ड , ई – श्रम कार्ड , पैन कार्ड , LIC जमा करने की रशीद आदि प्रपत्र
    2- मृतका सीमा गौंड़ की श्रृंगार के समान लिपिस्टिक, नेल पालिस , बाडी स्प्रे , बिंदिया , सीसा, कंघी आदि व जूती
    3- अभियुक्त सूरज गुप्ता का दो मोबाइल फोन व जामातलाशी का धन 695 रुपया व कागजात , ATM कार्ड . DL कार्ड ,
    4- मतदाता पहचान पत्र , ई- श्रम कार्ड , आधार कार्ड व एक अदद जायलो महिन्द्रा रजि0नं0 MH 04 DY 8577 वाहन हत्या में प्रयुक्त
    गिरफ्तार करने वाली टीम:
    1- SHO श्री सुरेन्द्र सिंह थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
    2- उ0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
    3- उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़
    4- क0आ0 चन्द्रमा मिश्रा, का0 यशवन्त कुमार सिंह, का0 उमेश यादव, ओपी दिनेश यादव, सर्विलांस सेल, आजमगढ़ ।
    5- मु0आ0 विनोद सरोज, का0 शनि नागर, का0 प्रदीप पाण्डेय, का0 आदेश यादव, का0 हाश्शि खान, का0 अवनीश सिंह, का0 सुनील प्रजापति स्वाट टीम द्वितीय आजमगढ़
    6- का0 विकास सरोज, का0 गुलाब यादव थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:25 हजार रुपये का ईनामिया अभियुक्त

Fri Jan 14 , 2022
थाना सिधारी25 हजार रुपये का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमन्चा कारतूस, चोरी की मोबाइल व मोटर साइकिल बरामदआज दिनांक 13.01.2022 को उ0नि0 सुनील कुमार व हमराही फोर्स द्वारा थाना सिधारी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 04/22 धारा 147/148/149/307/382/411/414/420/467/468/471 भादवि में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त अभिषेक उर्फ मृत्युंजय उर्फ डग्गन उर्फ मोटका उर्फ […]

You May Like

Breaking News

advertisement