Uncategorized
चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जिला प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गरीब शक्ति दल के पदाधिकारियों ने बरेली और प्रदेश के सभी जिलों में चाइनीज मांझे की धड़ल्ले हो रही विक्री के विरोध करते हुए अपना मांग पत्र उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्य नाथ योगी नाम जिला अधिकारी बरेली को दिया आवाज़ को बुलंद करते हुए मनोज विकट ने कहा कि चाइनीज मांझे आएदिन नागरीको गर्दने काट रही है घायल होने पर आकस्मिक घटना से सूबे में मौते होने की भी सूचनाए भी मिल रही है । तथा आज जिस प्रकार से चाइनीज मांझे की विक्री जाल बरेली और सूबे के जिलों फैला हुआ है। तथा पुलिस की लापरवाही समझा जा सकता है जो निंदनीय है । ज्ञापन देने वालों में रंजीत सिंह, मो0 नासिर, मोo मुन्ना अहमद, सोनू कश्यप, यासीन, अफजल अहमद, इकरार, साने अली,मोह रफीक़,राबिया , वीरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद।