बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
ने सड़क पर झाडू लगाकर साफ सफाई का सन्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने हाथी पार्क स्थित अम्बेडकर स्मारक पर पहुँच कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और दीप जलाया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को बाबा साहब का सच्चा अनुयायी बताया और यहां के सांसद राहुल गांधी पर तंज कसा। दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए हुए कहा कि बाबा साहब की जयंती के मौके पर जब उनको यहां चाहिए तब वह नदारद हैं। दिनेश ने कहा कि वह संविधान लेकर घूमते हैं लेकिन जहाँ की जनता का वोट लेते हैं उसके साथ संविधान के रचयिता की जयंती पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल 67 स्थानों पर जहाँ जहाँ अम्बेडकर की प्रतिमा है वहां दीपदान भी अगर कोई करेगा तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है।