मोहनलाल बड़ौली स्वच्छ छवि के व्यक्ति : रविंद्र शर्मा

मोहनलाल बड़ौली स्वच्छ छवि के व्यक्ति : रविंद्र शर्मा।
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – कपिल अरोड़ा।
शाहाबाद मारकण्डा, 18 जनवरी : पंचायत गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान रविंद्र शर्मा व सचिव पीयूष राव ने संयुक्त ब्यान में कहा कि मोहनलाल कौशिक एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं और सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि मोहनलाल कौशिक के सफल नेतृत्व में ही भाजपा ने प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाई है। रविंद्र शर्मा ने कहा कि बलात्कार जैसे संगीन आरोप लगाकर मोहनलाल बड़ौली की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही राजनीतिक षड्यंत्र के चलते मौजूदा भाजपा सरकार को निशाना बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। पीयूष राव ने कहा कि निष्पक्ष जांच के बाद सब साफ हो जाएगा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली पर राजनीतिकवश आरोप लगाए गए थे। पीयूष राव ने कहा कि पूरे प्रदेश से ब्राह्मण समाज मोहनलाल बड़ोली के समर्थन में उतर रहा है।