टेक्नोकल्चर फेस्ट एक्सेल्सियर एकल गायन प्रतियोगिता में मोहित भारद्वाज प्रथम

टेक्नोकल्चर फेस्ट एक्सेल्सियर एकल गायन प्रतियोगिता में मोहित भारद्वाज प्रथम।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
कुरुक्षेत्र, 23 मई : कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा के कुशल नेतृत्व में चल रहे यूआईईटी संस्थान के टेक्नोकल्चर फेस्ट एक्सेल्सियर 2025 के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो सुनील ढींगरा ने बताया की तकनीकी विद्यार्थियों में उत्साह व उमंग क़ाबिले तारीफ़ है। तकनीकी प्रतियोगिताओं विद्यार्थी अग्रणी रूप से प्रतिभागिता कर रहे हैं जिसे एक्सलसियर का मुख्य उद्देश्य सफल हो रहा है।
एक्सलसियर के संयोजक डॉ अजय जांगड़ा व सहसयोजिका डॉ पूनम डब्बास ने प्रतियोगिताओं के परिणाम के बारे में बताया कि एकल गायन में मोहित भारद्वाज प्रथम, प्रियांशी दूसरे व रक्षित तीसरे स्थान पर रहे! और इतनी में कविता प्रतियोगिता में नीरू प्रथम, द्वितीय नमन तृतीय स्थान पर प्रिया रही।
समूह गायन में मोहित व उसकी टीम प्रथम और उमंग की टीम दूसरे व दिवांशी की टीम तृतीय स्थान पर रही। ऑनलाइन गेमिंग में योगेश प्रथम, लक्ष्य द्वितीय व तीसरे स्थान पर अभिषेक रहे। ब्रेन स्ट्रोम में प्रथम स्थान पर प्राची, दूसरे स्थान पर दीपांशी व तीसरे स्थान पर हिमांशु रहे। बेस्ट ऑफ़ वेस्ट में प्रथम स्थान पर इशिका, दूसरे स्थान पर आशियाँ व तीसरे स्थान पर प्रेरणा रही!
सॉलिड वॉटर्स डिज़ाइन में प्रथम स्थान पर रुपेश, दूसरे स्थान पर रफी कुमार, तीसरे स्थान पर मोहित रहे। इंग्लिश डिबेट में सौरव प्रथम, आर्यन दूसरे व तीसरे स्थान पर श्रुति रही! इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ पवन दिवान, डॉ अग्निहोत्री, डॉ. प्रियंका जांगड़ा, डॉ. रविंद्र चौधरी, डॉ संजीव आहूजा, डॉ. कर्मबीर, डॉ. अनीता, डॉ. सुनीता खटक डॉ. उर्मिला, दीप्ती चौधरी, डॉ. दिव्या, डॉ. अनुराधा परिणम,अधीक्षक दीपक शर्मा, हरिकेश पपोसा के साथ संस्थान के सभी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे!