नागरिक सुरक्षा कोर बारादरी की वार्डेन पोस्ट नवादा शेख़ान की मासिक बैठक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : बालजती गर्ल्स इंटर कॉलेज में नव नियुक्त डिप्टी चीफ़ वार्डन श्री रंजीत वशिष्ठ के आतिथ्य में डिप्टी डिवीजनल वार्डन कलीम हैदर एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में नागरिक सुरक्षा के मूल कार्यों शांति व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई तथा आगामी दिनांक 15 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा के उपायों से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए गए । अंत में नव नियुक्त डिप्टी चीफ़ वार्डन श्री रंजीत वशिष्ठ का शॉल पहनाकर फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर , स्टॉफ ऑफिसर संजय पाठक एडवोकेट,पोस्ट वार्डन जगदीश प्रसाद, नक्षत्र पाल सिंह, मुजीब अंसारी, सुंदर लाल सागर, आकाश कुमार सिंह, रामऔतार, दिनेश मूरजानी, नरोत्तम गोस्वामी, कु0 डौली, कुमकुम संजय कुमार , श्रीमती प्रीति मौर्य सूरज पाल सिंह , अन्नू, लीलेंद्र मौर्य, सीमा परवीनआदि उपस्थित रहे ।