Uncategorized
कोतवाली पंजाबी मार्केट की सड़क को गड्डा मुक्त्त बनाये

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शहर की कोतवाली के सामने वाली पंजाबी मार्केट की सड़क कई महीनों से खराब है सड़क पर गड्ढे हो चुके है,कुतुबखाना महादेव पुल से उतरने के बाद बिहारीपुर,राजकीय इंटर कॉलेज,इस्लामियां मार्केट,नोमहला शरीफ़ की तरह जाने वाले राहगीरों एवं वाहन इसी मार्ग से आते जाते हैं,वही स्कूली बच्चे की भी स्टेशनरी लेने के लिये पंजाबी मार्केट आते है सड़क पर गड्ढे होने के कारण आये दिन लोग गिरकर चुटैल होते रहते है रात के अंधेरे में यह गड्ढे दिक्कतों का सबब बन जाते है।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने खराब सड़क को देखा और नगर निगम प्रशासन से सड़क को गड्डा मुक्त्त कराने को मांग है उन्होंने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए सड़क को ठीक से बनाने और गड्डा मुक्त्त कराना जनहित में ज़रूरी है।